New Traffic Rule: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर SMS से होगा चालान, जारी हुआ ये नया नियम –

New Traffic Rule : अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, हाल ही में ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) में बड़ा बदलाव हुआ है. चंडीगढ़ में अब ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों का एसएमएस के जरिए चालान किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने घोषणा की कि 1 जून से सीसीटीवी कैमरों, सोशल मीडिया, स्पीड रडार गन, हैंडी कैम आदि के माध्यम से पकड़े गए ट्रैफिक नियमों के लिए कोई पोस्टल चालान जारी नहीं किया जाएगा। चालान पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के जरिए भेजे जाएंगे।

पुलिस ने आगे कहा कि लोग अपने लंबित चालानों के बारे में वेबसाइट ईचालान डॉट परिवहन डॉट जोओवी डॉट इन पर जाकार और ‘गेट चालान डिटेल’ पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपके लंबित ट्रैफिक चालान की जांच के लिए लिंक ‘सेवा’ टैब के तहत चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर भी उपलब्ध है।