आ गई Skoda की नई दमदार कार, महज 46 पैसे/KM आएगा चलाने का खर्च, जानिए लॉन्चिंग डेट..

डेस्क : बदलते दौर के साथ नए-नए कंपनियां भी नए नए फीचर्स के साथ अपने कारों को लांच कर रही है। ऐसे में कार प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है, मार्केट में एक जल्द ही एक शानदार कार लॉन्च होने वाली है। इस कार को Skoda कंपनी 28 फरवरी को लॉन्च करेगी।

यह कार Skoda Slavia है, जिसके लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने खास ऑफर का राज खोल दिया है। कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने इस ऑफर के तहत चार साल के मेंटेनेन्स पैकेज का एलान किया है। इस पैकेज में स्लाविया की मेंटेनेंस कॉस्ट सिर्फ 0.46 पैसे प्रति किलोमीटर होगी। इसमें स्पेयर पार्ट्स की लागत से लेकर इंजन ऑयल की लागत के अलावा श्रम लागत शामिल की गई है।

पैकेज की कीमत 24,999 रुपये निर्धारित की गई है स्कोडा स्लाविया की कीमत से संबंधित कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है। परंतु रिपोर्ट्स की माने तो इसके बेस वेरिएंट 1.0 लीटर एक्टिव एमटी की कीमत 10.8 लाख रुपये होने की संभावना है। इसके अलावा टॉप मॉडल स्लाविया 1.5 टीएसआई डीएसजी की एक्स-शोरूम प्राइस 17.7 लाख रुपये हओ सकती है। वहीं ऑन-रोड 21.42 लाख रुपये तक कीमत लग सकती है।

Skoda Slavia इस कार की इंजन को देखें तो इस गाड़ी दो इंजन विकल्प रहेंगे। एक विकल्प 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन 115hp तक का पावर जेनरेट करेगा और दूसरा विकल्प 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टीएसआई इंजन 150hp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। स्कोडा स्लाविया को 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।