बस एक बार चार्ज करने पर 240Km दौड़ेगा ये EV, Ola और Hero को होने लगी जलन…

Simple Energy EV: भारत की ईवी स्टार्ट अप कंपनी सिंपल एनर्जी ने आज अपना पहला इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर सिंपल वन (Simple Energy EV) पेश किया है. इस 2 व्हीलर की कीमत 1,45, 000 रुपए है वही सुपर सिंपल वन (Simple Energy EV) 1,58, 000 रुपए 67 शोरूम पर उपलब्ध होगी. इस बाइक में 750 वाट चार्जर जोड़ा गया है अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 15 अगस्त 2021 में ग्लोबल मार्केट में अनविल किया गया था. कंपनी ने प्रारंभिक प्रक्रिया के तौर पर अपने ईवी मॉडल में काफी सुधार भी किया है.

1 लाख से अधिक बुकिंग मात्र 18 महीनों : सिंपल वन की बुकिंग में कंपनी को शानदार प्रतिक्रिया मिली है कंपनी ने बताया कि 18 महीनों में 1 लाख से अधिक की प्री बुकिंग की जा चुकी है. कहा जा रहा है कि कंपनी योजना के तहत बेंगलुरु से इस प्रक्रिया को शुरू करेगी और क्रम बाई क्रम तरीके से ग्राहकों तक डिलीवरी करेगी. डिलीवरी को लेकर कहा गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी . वही कंपनी अगले 12 महीनों तक कई शहरों में 160 से 180 स्टोर में अपना नेटवर्क बनाएगी और उन्हें बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी.

212 km का शानदार रेंज : सिंपल वन अब से फिक्स्ड और रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगा. जो IDC यानी Indian driving condition में 212 किलोमीटर का शानदार रेंज देती है. कहा जा रहा है कि यह भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर(EV) होगा. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्पेस मैं यह नहीं और आधुनिक तकनीकी से तैयार है इसे पूरी तरह से मेड इन इंडिया के रूप में देखा जा रहा है और यह 214 आईपी पोर्टफोलियो का दावा भी करता है.

नहीं लग सकता आग : सिंपल वन अपने सेगमेंट में सबसे तेज E2w का है जो 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. वही कहा जा रहा है कि आने वाला समय थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम के साथ-साथ ई स्कूटर का भी होगा. जिसे आईआईटी इंदौर की मदद से तैयार किया जा रहा हैं. जो किसी भी थर्मल रेलवे को रोकने में मदद करता है यह सिस्टम अधिक तापमान को नियंत्रित करता है और बाइक में लगी बैटरी को ब्लास्ट होने से बचाता है.