OLA Electric Scooter की खरीद पर करें 35,000 हजार की बचत- ऐसा मौका न मिलेगा दोबारा….

OLA Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों EV की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अब बेहद जल्द इसके नए ग्राहकों के लिए परेशानी उत्पन्न होने वाली है, क्योंकि ये वाहन 1 जून, 2023 से महंगे होने के लिए तैयार भी हैं, जिसका कारण यह है कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर FAME 2 सब्सिडी राशि को अब कम कर देगी. यानि आप 1 जून से पहले OLA, Ether, Bajaj Chetak, TVS आईक्यूब या कोई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद पर कुल 35,000 रुपये तक बचा सकते हैं.

क्या है फेम 2 की सब्सिडी : FAME अर्थात फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स इन इंडिया योजना को पर्यावरण अनुकूल वाहनों के उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए साल 2015 में पहली बार पेश किया गया था. इसका दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2019 को लॉन्च भी किया गया था जिसकी वैधता मार्च 2022 तक थी, लेकिन फिर इसे 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा भी दिया गया था.

सरकार ने सब्सिडी के रूप में FAME 2 योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि भी निर्धारित की थी. साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग को बढ़ाने के लिए, भारी उद्योग मंत्रालय ने प्रोत्साहन राशि को कुल 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh तक भी कर दिया था, जिससे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में काफी तेजी भी आई

अब बढ़ेगी कीमत : OLA ईलेक्ट्रिक, Ether एनर्जी और BajaJ Auto जैसे कई EV निर्माता कंपनियां यह घोषणा कर चुकी हैं कि वे अगले महीने अपने प्रोडक्ट्स के दाम भी बढ़ाएंगी. यानि कुल मिलाकर अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कुल 25,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की भी संभावना है.