तहलका मचाने आ रही Royal Enfield की नई Bullet-350! जानिए- कीमत और फीचर्स….

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी बुलेट 350 की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. इसे करीब 1 साल पहले ही रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. इस दौरान बुलेट 350 के कई स्पाई सास भी सामने आए थे.

जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बुलेट बाइक का सबसे पुराना और सबसे चर्चित मॉडल 30 अगस्त को अपनी नेक्स्ट जनरेशन में एंट्री करने जा रहा है. तो चलिए जान लेते हैं कि कंपनी अपने इस बुलेट में क्या-क्या बदलाव कर रही है?

New RE Bullet 350 Engine

कंपनी (Royal Enfield) ने अपनी नई बुलेट 350 को 349 Cc J-प्लेटफार्म इंजन से जोड़ा है. हालांकि यह मार्केट में पहले से ही मौजूद हंटर 350 (Hunter 350) , उल्का 350 और क्लासिक 350 (Classic 350) में है. जो 20.2hp का पवार और 27nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. इसको 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जो इसे और मजबूत बनाता है. इसके अलावा इस बुलेट को किक स्टार्ट ओनली वैरीअंट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्टार्टर वेरियस में पेश किया है.

नई आरई बुलेट 350 का चेचिस

अपडेट बुलेट वर्तमान समय में मार्केट में मौजूद क्लासिक 350 के जैसा ही सब कुछ होगा. इसीलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि बुलेट 350 में एक रेगुलर टेलीस्कोपिक फोर्क और क्वीन शॉक एबजॉर्बर के साथ-साथ एक डबल डाउन ट्यूब फ्रेम मिल सकता है. जबकि टायर का साइज हुबहू क्लासिक के जैसा ही देखने को मिल सकता है.

क्लासिक से क्या होगा अलग?

बुलेट 350 क्लासिक के मुकाबले हेड लाइट, टेबल लैंप और सीट जैसे पार्ट्स काफी अलग होगा. हालांकि वर्तमान समय में क्लासिक को स्लिप्ट सीट के साथ पेश किया जाता है लेकिन बुलेट को सिंगल पीस सीट के साथ ऑफर किया जाता है. लेकिन क्लासिक में लगा हेडलाइट हुड बुलेट में नहीं देखने को मिलेगा और तैल लैंप का डिजाइन भी काफी अलग देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा अब तक जितने भी वैरीअंट पेश किए गए हैं उन्हें रियर ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया गया है. जबकि हंटर 350 और क्लासिक में उच्च गुणवत्ता वाला रियल ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसीलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि बुलेट में भी यह देखने को मिल सकता है.

New RE Bullet 350 Price

नई बुलेट 350 (New RE Bullet 350) की कीमत मार्केट में मौजूद हंटर और क्लासिक के कीमत के बीच ही होगा. हालांकि अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसीलिए कीमत को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा.