Car Driving : पहले ब्रेक दबाएं या फिर क्लच, 99% लोग नहीं जानते यह ड्राइविंग नियम…

Car Driving: गाड़ियां ड्राइविंग करना किसे नहीं पसंद है. आज हर कोई चाहता है कि उसके पास एक गाड़ी हो और वह खुद ड्राइव (Car Driving) करें. लेकिन ड्राइविंग सीखने के लिए लोग अक्सर ड्राइविंग मास्टर के पास जाते हैं. हालांकि अच्छी बात है कि लोग सीख भी जाते हैं. लेकिन ड्राइविंग के दौरान कुछ ऐसी बार किया होती है. जिसे वो नहीं सीख पाते हैं.

अगर आपको इस बारे की के बारे में पता चल जाए तो आप किसी भी स्थान से पानी की तरह अपनी गाड़ी को बिना किसी नुकसान और सुरक्षा के आगे निकाल सकते हैं. इससे आपके गाड़ी का माइलेज भी बना रहेगा. दरअसल यह ड्राइविंग का एक हिस्सा होता है.

पहले ब्रेक या फिर क्लच कई मजे हुए ड्राइवर भी इस बात को लेकर असमंजस में पड़ जाते हैं कि, पहले कलश दबाया जाए या फिर पहले ब्रेक दबाया जाए. तो चलिए आज हम इसी बात को जानते हैं कि पहले ब्रेक दबाया जाए या फिर पहले क्लच और इसका उपयोग कब और कैसे किया जाना चाहिए?

जब आप हाईवे Car Driving पर कार चला रहे हो तो क्या करें ?

सबसे पहली बात जब आप किसी भी हाईवे पर अपनी गाड़ी चला रहे हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, क्लच का प्रयोग बाद में करें क्योंकि हाईवे पर कार की स्पीड बाकी सड़कों की अपेक्षा अधिक होती है.

इसीलिए कार को रोकने के लिए या फिर कार की स्पीड कम करने के लिए ब्रेक को दबाने के साथ-साथ कार को नीचे लेकर में भी शिफ्ट किया जाता है. वहीं अगर कार को रोकना है तो कार की स्पीड बिल्कुल कम करके क्लच दबाकर कार को रोक लिया जाता है. अगर ऐसी सिचुएशन बनती है तो आपको कार का ब्रेक पहले दबाना चाहिए.

अगर आप ट्रैफिक में हो तो क्या करें ?

अगर आप ट्रैफिक यानी जाम में फंसे हो तो आपको अपनी कार की स्पीड बेहद कम रखनी होगी और ऐसी सिचुएशन में आपको ब्रेक कि जगह पर क्रश को पहले दबाना चाहिए और इसके बाद आपको ब्रेक दबाना चाहिए. अगर ऐसा आप नहीं करते हैं तो आपकी कार बार-बार झटके देते देते बंद हो जाएगी.

जब कार को रोकनी हो क्या करें?

अगर आप को अपनी कार रोकनी है तो उसके लिए आपको सबसे पहले सामान्य स्पीड में अपनी कार करनी होगी और इस दौरान आपको पहले ब्रेक दबाना होगा और कार धीरे-धीरे धीमी हो जाएगी. इसके बाद आपको क्लच दबाकर गियर नीचे कर लेना है. वही जब कार की स्पीड काफी धीमी हो जाए तो धीरे से क्लच को दबा दें.

कार में अचानक ब्रेक लगाने पड़ जाए तो क्या करें?

कई बार ऐसा सिचुएशन आ जाता है कि कार के सामने कोई व्यक्ति, जानवर आ जाता है. तो हादसे से बचने के लिए तेज रफ्तार को अचानक रुकना पड़ जाता है. ऐसी स्थिति में लोग घबराकर और ब्रेक दोनों दबा देते हैं जिसकी वजह से गाड़ी रुकने की जगह पर और तेज स्पीड में आगे भागने लगती है. जो आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए अगर ऐसी स्थिति बनती है तो सबसे पहले आपको तेजी से ब्रेक दबाना चाहिए और जब तक कार बिल्कुल ही रुकने की स्थिति में ना हो तब तक आपको क्लच नहीं दबाना चाहिए.