Piaggio ने चुपके से लॉन्च की ये 2 सस्ते स्कूटर – कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त माइलेज….

न्यूज डेस्क: भारतीय बाजार में लोगों को स्कूटर सेगमेंट में एक और विकल्प मिल गया है। दरअसल, पियाजियो (Piaggio ) इंडिया की ओर से नए वेस्पा 125 और वेस्पा 150 स्कूटर पेश किए गए हैं। इस स्कूटर को नए बीएस6 फेज 2 फ्यूल नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया है। इस स्कूटर की खासियत है कि इसे कई कलर कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो वेस्पा डुअल 125 रेंज की कीमत 1.32 लाख रुपये और वेस्पा 150 वीएक्सएल की कीमत 1.49 लाख रुपये है।

2023 वेस्पा 125 और 150 के बारे में : नई वेस्पा ड्यूल रेंज को नए रंगों में पेश किया गया है, साथ ही आरामदायक बैकरेस्ट के साथ बॉडी पैनल पर नए स्टिकर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने दोनों स्कूटर्स के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन दोनों ही पहले से ही इतने खूबसूरत हैं कि इनमें किसी बदलाव की जरूरत भी नहीं है। नई वेस्पा वीएक्सएल 125 और वीएक्सएल 150 में जहां कंपनी ने राउंड हेडलैंप दिया है, वहीं वेस्पा एसएक्सएल 125 और 150 में स्क्वायर हेडलैंप डिजाइन दिया गया है।

पियाजियो इंडिया ने 2023 वेस्पा डुअल वीएक्सएल 125 और वेस्पा डुअल वीएक्सएल 150 को पर्ल व्हाइट और अज़ुरो प्रोवेंस, पर्ल व्हाइट और बेज के साथ-साथ पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक रंगों में उपलब्ध कराया है। वेस्पा डुअल एसएक्सएल 125 और एसएक्सएल 150 की बात करें तो ये स्कूटर केवल पर्ल व्हाइट और मैट रेड रंगों में उपलब्ध हैं। अगर आप इनमें से किसी स्कूटर में दिलचस्पी रखते हैं तो इनकी बिक्री देश भर में कंपनी के 250 से ज्यादा डीलरशिप पर शुरू हो गई है।