ये है देश की पहली एल्यूमीनियम से बनी Electric Bike- बिना सांस लिए चलेगी 221km, कीमत इतनी है

EV Bike : EV और एनर्जी सिस्टम कंपनी Orxa एनर्जीज ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल मेंटिस लॉन्च कर दी है। अपने सेगमेंट में सबसे हल्की इस बाइक का वजन मात्र 182 किलो है। ये आपको अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे के दो कलर ऑप्शन में मिलेगी।

इस बाइक के साथ आपको 1.3 kWh का चार्जर दिया गया है और बैंगलोर में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.6 लाख रुपये बताई जा रही है। आप चाहे तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते है जो 21 नवंबर 2023 को लॉन्च होने वाली है।

बैटरी, टॉप स्पीड और रेंज

आपको बता दे, मेंटिस ईवी में आपको 8.9 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो ये EV बाइक आपको 221 किमी की रेंज दे सकती है। अगर हम इसकी टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो ये 135 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। जबकि ये बाइक मात्र 8.9 सेकंड में 0 किमी की स्पीड से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है।

भारत की पहली एल्यूमिनियम चेसिस वाली बाइक

आपको बता दें ये बाइक भारत की पहली एल्यूमिनियम चेसिस वाली बाइक है, जिसे फुली कॉस्ट एयरोस्पेस-ग्रेड-ऑल-एल्यूमिनियम फ्रेम लिए साथ बनाया गया है। ये बाइक अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 180mm ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है। इसमें आपको ड्यूल रिड्यूडेंट थर्मल मैनेजमेंट के साथ एडवांस BMS, IP67 रेटेड बैटरी केस और फुल डिजिटल 5 इंच TFT डिस्प्ले दी गई है।

3 कंपनियों से पार्टनरशिप

ईवी इकोसिस्टम को मजबूती देने और ग्राहकों को बेनिफिट्स देने के लिए Orxa एनर्जीज ने Spare IT, Bolt और Nunam के सह समझौता किया है। Spare IT Orxa एनर्जीज के ऑफिशियल सर्विस पार्टनर रहेगी जबकि Nunam की एंड-ऑफ-लाइफ बैटरी बायबैक सर्विस के माध्यम से Orxa ग्राहक 40% लागत बेनिफिट का फायदा ले सकते है। इसके अलावा Bolt के बढ़ते फास्ट चार्जिंग स्टेशन EV बाइक को चार्ज करने का काम करेंगे।

2015 में शुरू हुआ सफर

Orxa एनर्जीज के सह-संस्थापक डॉ. प्रज्वल सहनीस ने बताया कि हमारी कंपनी की शुरुआत 2015 में शुरू हुई और हमने अपने सपने को प्रोटोटाइप में बदल दिया, जो अंत में जाकर मेंटिस बन गया। हमने बाइक के डिजाइन और इंजीनियरिंग को बेहतर बनाने के लिए पिछले 8 सालों में कड़ी मेहनत की है, जिसकी टेस्टिंग की गई है और बाद में इसे देशभर के नेशनल हाईवे, शहरों की सड़कों और ट्रैक पर हजारों किलोमीटर तक चलाकर परखा है।

क्या है Orxa एनर्जी

आपको बता दें, Orxa एनर्जी, बेंगलुरु में स्थापित एक हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल एंड एनर्जी सिस्टम कंपनी है। इसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने का है। आपको बता दें इसने देश के बाहर से भी काफी मोटी रकम फंडिंग से प्राप्त की है। Orxa एनर्जीज को साल 2015 में डॉ. प्रज्वल सहनीस और रंजीता रवि द्वारा शुरू किया गया था।