Tata Nano की बोलती बंद करने आ रही OLA की ये Electric Car! देगी 400KM का रेंज….

OLA की इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारतीय कार बाजार में एंट्री करने वाली है. हाल के दिनों में इंटरनेट पर ओला इलेक्ट्रिक कार की एक तस्वीर सामने आई. जिसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, OLA Electric कार Tata Nano जैसी कार को केवल लुक्स के साथ-साथ फीचर्स में भी टक्कर दे सकती है.

हालांकि इस फोटो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कार अभी कॉन्सेप्ट स्टेज पर है और अभी तक कार प्रोडक्शन के लिए तैयार नहीं हुई है. बता दे कि इससे पहले OLA ने अपनी इस Electric Car की जानकारी देते हुए एक टीचर भी लॉन्च किया था. जहां टीजर में लाल रंग की कार का फ्रंट लुक देखने को मिला था. जिसमे शानदार लाइट्स और बैजिंग देखने को मिल सकता है.

SEDAN मॉडल होगी ये कार ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक हुई फोटो से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, ये ओला इलेक्ट्रिक कार एक सेडान मॉडल कार होगी. जो कुछ-कुछ Tesla मॉडल 3 की तरह हो सकती है. वही कार के पीछे की ओर अलग डिजाइन दिया गया है और डिजाइन को पूरी तरह से एयरोडायनमिक से जोड़ा गया है. इसके अलावा इस कार का व्हीलबेस भी काफी शानदार है.

खास बात ये कि ज्यादा व्हीलबेस होने से कार में काफी स्पेस भी मिलेगा. बोला कि इस Electric Car को ड्यूल टोन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इस कार को पैनारॉमिक सनरूफ भी मिल सकता है और हैडलाइट्स को LED लाइट से जोड़ा जाएगा. लेकिन इस इलेक्ट्रिक कार में बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह फ्रंट ग्रील नहीं देखने को मिलेगा.

कीमत और रेंज:

बताने की कंपनी ने अभी तक इस कार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. यहां तक की कंपनी ने अभी तक इस कार के नाम को लेकर भी कुछ नहीं बताया है कि, आखिर इस कार का क्या नाम होगा? लेकिन अभी से रेंज और कीमत को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक OLA की इलेक्ट्रिक कार 400 किलोमीटर से अधिक का रेंज दे सकती है. हालांकि कीमत को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा. लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है और माना जा रहा है कि, ऑटो एक्सपो 2024 में OLA कि इस इलेक्ट्रिक कार को देखा जा सकता है.