नए अवतार में आ रही OLA S1 Air – नई तस्वीरें देख करेगा खरीदने का मन, जानें – सबकुछ…

OLA लगातार भारत में अपने पैर को तेजी से पसार रहा है. जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे है और इसी बीच ओला ने नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air को नियॉन ग्रीन कलर में पेश कर दिया है. कंपनी से 28 जुलाई को होने वाले एक बड़े इवेंट में लांच करने जा रहे हैं लॉन्चिंग के दिन ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. जिसकी कीमत 1,09,999 लाख रुपए एक्स शोरूम होगी.

Feachers

OLA S1 Air के कुल वजन की बात करें तो 99 किलोग्राम है वही इससे फुल चार्ज करने में कुल 4 घंटे से अधिक का समय लग जाता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2700 वाट की पावर बैटरी पैक से जोड़ा है जबकि सीट की ऊंचाई 792 मिमी है. इसके अलावा इसमें Curvy Body पैनल, मिरर, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप और सिंगल पीस सीट दिया गया है.

Engine

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस के साथ साथ फ्लैट फुटबोर्ड दिया हुआ है. वहीं 165मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस और 1359मिमी का व्हीलबेस मिलता है. इसके अलावा रिवर्स मोड़, OTA अपडेट्स, TFT स्क्रीन, रीडिंग मोड्स, साइड स्टैंड अलर्ट और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिल जाते है.

Range

कंपनी ने इस Electric Scooter को लेकर दावा किया है कि, यह 4.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड पकड़ लेती है. इसके अलावा इसको 3 अलग अलग वैरियंट और 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है. जबकि इसका टॉप 85kmph है, और बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ है.

Price

बता दें कि ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंट्रोडक्टरी प्राइस केवल 28 से 30 जुलाई के बीच रहने दो दिनों के लिए रखेगी. जिसके बाद यानि 21 जुलाई से इसकी कीमत 1,19,999 लाख रुपए एक्स शोरूम हो जाएगी. वहीं कंपनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार की फुल चार्ज में लगभग 87 किलोमीटर का रेंज तय करेगी.