अब आखिरी मौके पर Cab ड्राइवर नहीं करेगा राइड कैंसिल- OLA ने लॉन्च की नई सर्विस, जानकर झूम उठेंगे आप…

Ola Premium Plus Service: किसी भी टैक्सी सर्विस को उपयोग करने में सबसे ज्यादा दिक्कत जो आती है वो है राइड का कैंसिल होना. ऑफिस जाना हो या कॉलेज या किसी और जरूरी काम पर, आपको जाने की जल्दी भी होती है, इसके लिए आप CAB बुक करवाते हैं और अचानक ड्राइवर कोई राइड कैंसिल कर देता है. ऐसे समय में परेशान होने के सिवा और कोई भी चारा नहीं रह जाता है.

लेकिन अब OLA एक ऐसी सर्विस लाया है जो आपको बेस्ट ड्राइर्व, टॉप कार और No कैंसिलेशन या ऑपरेशनल झंझट से दूर भी रखेगी. इस सर्विस का नाम है Prime Pluse. इस बात की जानकारी खुद OLA के CEO भाविश अग्रवाल ने एक Tweet के जरिए दी.

इसके साथ ही ‌भाविश ने Tweet कर बताया कि वे खुद इस नई सर्विस का लगातार उपयोग भी करेंगे और Twitter पर अपने अनुभव शेयर करेंगे. हालांकि शुरुआत में Prime प्लस की सर्विस बेंगलुरू में कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्‍ध भी करवाई जाएगी. वहीं भाविश ने इस सर्विस के फीचर्स और इसके कीमत के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है.

भाविश के Tweet के बाद कई और यूजर्स ने इस पर कमेंट किया. एक user ने लिखा, किमत में कितना अंतर होगा, आपको एक Prime प्लस मैंबरशिप भी शुरू करनी चाहिए जहां पर ये शामिल भी हो. वहीं एक दूसरे user ने कमेंट किया कि आपके ड्राइवर पोस्ट पेड पैसे लेने से इनकार भी करते हैं, आखिर इसका सॉल्यूशन क्या है. वहीं भाविश ने एक और Tweet कर बुकिंग का Screenshot शेयर किया. इससे पता चलता है कि Ola की ये सर्विस दूसरी कैब सर्विस की तुलना में काफी सस्ती थी.