Ola ला रही नई धाकड़ Electric Car- देगी 500Km की रेंज, Tata-Mahindra के छूटने लगे पसीने!

Electric Scooter लॉन्च के मामले में Ola सबसे आगे चल रही है। देखा जाए तो एक हिसाब से इस कंपनी ने मार्केट में तबाही मचा दी है। ईवी की डिमांड भारत के मार्केट में हर रोज तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत की दूसरी कार कंपनियों द्वारा ईवी (EV) पर ज्यादा ध्यान देने का एक कारण यह भी है।

इस कंपनी ने भारत के बाजार में कस्टमर के बीच अपना एक रुतबा तैयार कर लिया है। इनके स्कूटर के बाद इनकी ओला कार भी बहुत चर्चा में चल रही है। कहा जा रहा है कि इस डिजाइन का पेटेंट लीक हो गया है लेकिन कार की जो इमेज है वह अभी नजर नहीं आई है वह एक कांसेप्ट मॉडल था।

क्या रहेगा इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन

Ola की जो Electric Car है उसकी डिजाइन को देखा जाए तो टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 से बहुत मिलती-जुलती है। यह एक प्रकार का ट्रेडिशनल सेडान सिल्हुट है जिसमें पीछे की साइड के एक कूपे डिजाइन वाली छत का उपयोग किया गया है। और जैसा की कार में स्मूथ बॉडी पैनल्स और राउंड का उपयोग किया गया है। इसके उपयोग करने का कारण यह है कि कार को लंबी रेंज मिल सके और बैटरी इसमें आराम से शेट हो जाए।

और इसमें ग्रिल का उपयोग नहीं किया गया है कार के बंपर के ठीक ऊपर में हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। एवं कार में हाॅरिजेंटल ब्लॉक्स एवं स्लिक का इस्तमाल किया गया है। इसमें कार के हेडलैंप्स न्यू LED बार के द्वारा कनेक्ट किया गया है

आगे के दोनों बंपर कोनो पर दो बड़े बड़े वेंट्स का उपयोग किया गया है।

स्कल्पचर का इस्तेमाल कार के बोनट में किया गया है जो देखने में काफी आकर्षक है इसमें ईवी के आगे बंपर के दोनों कानों पर दो  बड़े-बड़े वेंट्स का उपयोग किया गया है इस कार में 1 ऑल-ग्लास रूफ के साथ कुप जैसे छत का भी इस्तेमाल किया गया है जो देखने में बहुत अट्रैक्टिव है।

कार देती है 500 किलोमीटर से अधिक का रेंज

इसकी रेंज सुनने में काफी आकर्षक है कंपनी इसको लेकर दावा करती है कि यह सिर्फ एक बार चार्जिंग करने के बाद 500 किलोमीटर से भी  ज्यादा का रेंज प्रदान कर सकती है। जो कि काफी अच्छी रेंज हैं। स्पीड की बात करें तो यह कार 4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को हासिल करने की ताकत रखती हैं। इस कार का लुक काफी आकर्षक है और इस कार को भारत में बनाया जाएगा। भारत में इस कार को अगले साल तक लांच किया जा सकता है।

फीचर्स

यह कार कई एडवांस सिस्टम के साथ आएगी इस कार में अनेक फीचर्स जैसे  ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, कीलेस और हैंडल लेस डोर के साथ आएगी।