भारत में जमकर बिक रहे हैं इन 2 कंपनियों के Electric Scooters, बिक्री में तीन गुना से ज्यादा का उछाल, ये है बड़ा कारण

Best-Selling Electric Scooters in May 2023 : लोगों ने पिछले महीने यानी मई में भारी मात्रा में Electric Scooters की खरीददारी की. जिसे लगभग सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की सेल में ग्रोथ नजर आयी लेकिन सेलिंग लिस्ट में 2 कंपनियां टॉप पर रहीं. इनके स्कूटरों की सेल को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे लोगों पर इनका काफी अच्छा ख़ासा जादू छाया हुआ है. जिन 2 कंपनियों की हम बात कर रहे हैं वह Ola Electric और Ather Energy हैं. आपको बता दें इन दोनों ही कंपनियों की पिछले महीने की सेल में YoY के आधार पर तीन गुना से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली. आइये इस ग्रोथ का कारण जानते हैं.

Ola electric की बिक्री में हुई 3 गुना वृद्धि

Ola electric की साल 2022 के मई के महीने हुई सेल से इस साल मई की सेलिंग संख्या 9269 यूनिट ज्यादा रही. आपको बता दें पिछले महीने कंपनी ने 28469 यूनिट्स की सेल की. ये संख्या कंपनी की तीन गुना ज्यादा बिक्री को दिखाती है. लेकिन सरकार के 1 जून से सब्सिडी कम करने के बाद कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं जिसके वजह से इस महीने इसकी सेल में गिरावट हो सकती है. अब देखना ये है कि लोगों पर इस सब्सिडी का क्या असर रहता है और ये कम्पनी इस महीने कितनी सेल करेगी.

Ather Energy में की बिक्री में हुई 4 गुना से ज्यादा की वृद्धि

इस कंपनी ने मई 2022 में सिर्फ 3338 यूनिट बेचे थे. लेकिन इस साल इसकी खुदरा बिक्री 15266 यूनिट हो गयी. ये बिक्री 4 गुना से ज्यादा बिक्री को दिखाती है. लेकिन अब देखना ये है कि सरकार द्वारा सब्सिडी कम करने के बाद इस महीने यानी जून में इसकी बिक्री कैसी रहती है.

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की ये है वजह

19 मई साल 2023 में भारी मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया जिसके बाद इन वाहनों की बिक्री में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला. आपको बता दें भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा FAME 2 योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की रकम दी जाती थी. पहले ये सब्सिडी 15000 रुपये प्रति किलोवाट मिलती थी लेकिन अब 1 जून से सरकार ने इसे कम करके 10000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया है. सब्सिडी में कमी होने की वजह से लोगों ने जमकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे और इसी कारण इन दोनों ही कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में वृद्धि दर्ज की गयी.