अब Creta का क्या होगा? आ गई Kia की नई Seltos Facelift, कीमत है इतनी और फीचर्स जबदस्त

Kia Seltos Facelift : देश में अब कॉम्पैक्ट SUV का दौर चल रहा है और इस लिस्ट में Hyundai Creta सबके दिलों पर राज कर रही है। लेकिन अब Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए मार्केट में नई अपडेटेड Kia Seltos आ चुकी है। 4 जुलाई को Kia Seltos ने अपना Facelift वर्जन लॉन्च किया है। इसके नए वर्जन में इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव के साथ नए फीचर्स भी जोड़े गए है।

इंजन

आपको नई Kia Seltos में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। पहला 1.5L नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल 115bhp और 144Nm टॉर्क जनरेट करता है जबकि 1.5L डीजल वाला इंजन 115bhp और 253Nm टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि ये दोनों इंजन पिछले मॉडल में आपको मिलते थे। इसमें तीसरा और नया इंजन ऑप्शन आपको 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के रूप में मिलता है जो 160bhp और 253Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 6-स्पीड iMT, IVT, 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।

डिजाइन

इस SUV में आपको इंटीरियर में न्‍यू सेंटर फेसिया, नया सीट डिजाइन, डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर 360 डिग्री कैमरा, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ ही आपको एंबियट मूड लाइटिंग भी मिलती है। इसके अलावा स्मार्ट 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।

फीचर्स

Kia Seltos Facelift में आपको लेवल 2 ADAS मिलता है। Start/Stop का क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, फ्रंट कोलीजन असिस्टेंट और वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलीजन वार्निंग, सेफ एक्जिट वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलीजन वार्निंग, हाई बीम अस्सिट और लीडिंग व्‍हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे 17 शानदार फीचर्स के अलावा Kia की इस SUV में आपको 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है।