अब ₹1000 में Bike और 20 हजार में लीजिए Car – यहां सस्ती गाड़ियों की लगी ‘सेल’.. जानें –

डेस्क : बिहार वासियों के लिए एक काम की खबर है। यदि आप गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको आधे से भी कम कीमत पर कई तरह के वाहन मिल मिल जायेगी। इन वाहनों को खरीदने के लिए आपको बिहार सरकार के नीलामी की प्रक्रिया से को पूरा करना होगा। इसके तहत इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। दरअसल बिहार में पुलिस के द्वारा पकड़े गए वाहनों की जिला स्तरीय नीलामी की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चरण में गोपालगंज में 98 वाहनों की नीलामी 27 व 28 सितंबर को होने जा रही है। छोटे और बड़े 98 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी की गई है।

ये है नीलामी की प्रक्रिया : बिहार में शराबबंदी कानून के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की जाएगी. गोपालगंज में आबकारी विभाग ने 98 वाहनों की सूची और नीलामी की दर जारी की है. वाहन लेने के लिए निर्धारित दर के 20 प्रतिशत का डिमांड ड्राफ्ट विभाग के नाम एवं आवेदन आबकारी विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन करने की तिथि 24 सितंबर तक निर्धारित की गई है। बोली प्रक्रिया में केवल आवेदक को शामिल किया जाएगा और सबसे अधिक बोली लगाने वाले आवेदक को वाहन सौंप दिया जाएगा।

कम कीमतों में महंगी गाडियां : बाइक, कार, पिकअप, बोलेरो, एंबुलेंस, बस, ट्रक, नाव और बैलगाड़ी को भी नीलामी के लिए रखा गया है। उनकी कीमतें बहुत कम निर्धारित की गई हैं। साइकिल के लिए 50 रुपए, बाइक के लिए एक हजार से 20 हजार रुपए, कार के लिए 20 हजार, नाव के लिए पांच हजार रुपए रखे गए हैं। वहीं, बस की कीमत एक लाख 80 हजार और ट्रक की कीमत ढाई लाख रुपये तय की गई है।