New Traffic Rule : अब सारे कागज होने पर कटेगा ₹2000 का चलान, जानें – नया नियम..

डेस्क : देश में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किए जाते हैं। ऐसे में अब ट्रैफिक नियम को व्यवस्थित करने के लिए कई चीजों पर गौर किए जाएंगे। ऐसे में थोड़ी से असावधानी से आपके पास सारे कागजात रहने के बावजूद 2000 रुपये तक का फाइन लग सकता है।

दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के मुताविक यदि ट्रैफिक पुलिस के साथ किसी भी तरह की बत्तमीजी करने पर नियम (179 MVA) के तहत आपको 2000 तक तक चालान भरना पर सकता है। ट्रैफिक सिग्नल पर कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि गाड़ी को पेपर चेक करते समय लोग ट्रैफिक पुलिस से दुर्व्यवहार करने लगते हैं। वहीं किसी व्यक्ति के साथ कोई पॉलिस दुर्रव्यवाहर करता है तो उक्त व्यक्ति कोर्ट में जा कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

जानिए क्या कहता है नया नियम : यदि आपके पास हेलमेट है तो भी कुछ छोटी से छोटी गलती कारण 2000 रुपये तक का चालान कट जाएगा। कानून के मुताबिक स्कूटर या बाइक चालते समय हेलमेट की स्ट्रिप खुली है तो नियम 194D के तहत आपका 1000 का चालान कट सकता है। इसके अलावा बिना बीआईएस वाला हेलमेट पहनने पर इस नियम के तहत हजार रुपये का ओर फाइन लग सकता है। इन नियम को लोग अभी नहीं जानते हैं। ऐसे में उनका चालान कट सकता है। घर से बाइक या स्कूटर निकलते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।