Nitin Gadkari ने किया बड़ा ऐलान- सुनकर खुशी से झूम उठे गाड़ी चालक, जानें –

AC capins in Trucks: हाल ही में भारतीय ड्राइवरों पर आधारित पुस्तक “देश चालक” के विमोचन के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि परिवहन क्षेत्र में ड्राइवरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वही सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में परिवहन क्षेत्र भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अपने भाषण में नितिन गडकरी ने ट्रकों में ड्राइवरों के लिए एसी केबिन को अनिवार्य करने के बारे में भी बताया है।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने कहा कि ड्राइवरों के काम करने और उनकी मानसिक स्थिति से जुड़े मुद्दों के लिए जल्द से जल्द समाधान की जरूरत है। वहीं गडकरी ने दुख जताते हुए कहा कि ट्रक ड्राइवरों को भीषण गर्मी में भी अपना काम करना पड़ता है।

ऐसे में मैं उनके लिए AC Cabin के मुद्दे को आगे बढ़ा रहा हूं। हालांकि इससे लागत बढ़ेगी और कुछ लोग इसका विरोध भी करते हैं। परंतु मैंने इस फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है अब से ट्रकों में ड्राइवरों के केबिन वातानुकूलित होंगे।

बेहद जरुरी ड्राइवरों के काम करने की स्थिति में सुधार

दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के ड्राइवरों के काम करने की स्थिति में सुधार करने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिक ड्राइविंग स्कूलों की स्थापना करते हुए चालकों की कमी को दूर करने के कदम भी उठाए जाने कि आज बेहद ज्यादा आवश्यकता है।

इसके अलावा नितिन गडकरी ने कहा कि चालकों की कमी के कारण देश में ड्राइवर को लगातार 14 से 16 घंटे काम करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो अन्य देशों में ड्राइवरों के लिए काम करने का समय पहले से ही तय है।

वहीं भारत इस समय सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आ रहा है। इसके लिए लॉजिस्टिक भी बेहद अहम है। भारत के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक की लागत को कम करने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में हमारी लॉजिस्टिक लागत 14 से 16% है तथा यूरोपीय देशों और अमेरिका में यह 12% तो वहीं चीन में यह 8 से 10% है। यदि हमें अपने निर्यात को बढ़ाना है तो हमें लॉजिस्टिक लागत में जल्द से जल्द कटौती करनी होगी।