Tata मार्केट में पेश किया Nexon EV Facelift, 465km की मिलेगी रेंज, जानें- कीमत…

Tata Nexon : आज यानी 14 सितंबर 2023 को टाटा मोटर्स में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल Tata Nexon Facelift EV को अधिकारी के तौर पर बिक्री के लिए मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक SUV में आपको कई सारे शानदार फीचर्स और डिजाइन देखने को मिलेंगे।

अब तक Tata Nexon का इलेक्ट्रिक Prime और Max मॉडल्स ही मिलते थे लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है। आइये आपको बताते है कि Tata Nexon Facelift EV के मिड रेंज और लॉन्ग रेंज वेरिएंट सिंगल चार्ज में कितने किलोमीटर दौड़ सकते है?

कितनी हो गई है कीमत

आपको बता दें कि Tata Nexon Facelift EV की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 14,74,000 रुपये है और ये 19,94,000 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तक जाती है। जबकि पहले Tata Nexon के Prime और Max मॉडल बेचे जाते थे जिनकी कीमत 16,50,000 रुपये से शुरू होकर 19,54,000 रुपये तक जाती थी।

मिलेंगे कौन-कौन से फीचर्स

आपको इस गाड़ी के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें 10.25 इंच की फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, जिसमें इन बिल्ट ऐप्स होंगे। इसके साथ ही आपको टू स्पोक फ्लैट बॉटम स्टियरिंग व्हील भी मिलेगा। इसके साथ ही आपको 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी जिसमें नेविगेशन फीचर्स ऐड किए गए हैं।

इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग क्रूज कंट्रोल इलेक्ट्रिक सनरूफ 360 डिग्री कैमरा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स भी देखने को मिलेगी। आपको Tata Nexon Facelift EV की सबसे बड़ी खासियत यह है मिलेगी कि आप इसमें एक कार को दूसरी कार से चार्ज कर सकते है।

सेफ्टी फीचर्स

Tata Nexon Facelift के EV मॉडल में ग्राहकों को 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) मिलेंगे, इमरजेंसी ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, ESP, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ABS सपोर्ट मिलेगा।

कितनी मिलेगी रेंज

आपको Tata Nexon Facelift EV में 40.5 kWh की बैटरी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर ये 464 किलोमीटर की शानदार रेंज देगी। ये लॉन्ग वेरिएन्ट में मौजूद है। जबकि मिड वेरिएन्ट में आपको 30 kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में आपको 325 किलोमीटर की रेंज देती है।

बदल गया है डिजाइन

नई Tata Nexon में सामने की तरफ ग्रिल है जो पहले से काफी बोल्ड नजर आ रहा है। इसके फ्रंट में LED हेडलाइट और पीछे सिग्नेचर LED DRL को अटैच किया गया है। वहीं इसमें आपको नया बंपर भी दिया गया है। इसके साथ ही अलॉय व्हील को भी नया डिज़ाइन दिया गया है।

बुकिंग हुई शुरू

आपको बता दें कि Tata Motors ने Nexon Facelift EV की आधिकारिक तौर पर बिक्री शुरू कर दी है। आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 21,000 रुपये के अमाउंट से बुक कर सकते है।