Honda CB300F : लॉन्च हो गई कम दाम में बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक, देखें प्राइस और डिटेल

होंडा मोटर एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी एक मशहूर बाइक CB300F का अपडेट वर्जन पेश किया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को नए BSVI फेज-2 उत्सर्जन मानक के रूप में तैयार किया है. इसके अलावा इसे काफी आकर्षक मुख के साथ-साथ दमदार इंजन से भी जोड़ा है. जिसकी शुरुआती कीमत केवल 1.70 लाख रुपये एक शोरूम है. तो आइए इसमें हुए अपडेट को देखते हैं.

इंजन और बेहतर प्रदर्शन के लिहाज से

बता दें कि, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर के प्रबंधक निदेशक अध्यक्ष और सीईओ ओटानी ने बताया कि, इस बाइक को कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए तैयार किया है. इस मोटरसाइकिल में 293 सीसी की क्षमता वाला अलॉय 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन से जोड़ा गया है. जो 24.5 पीएस की पावर और 25.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसके इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस किया है.

फीचर्स भी कमाल के

होंडा की Honda CB300F में कंपनी ने पिछले हिस्से में 5 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोसोफ्ट सस्पेंशन और यूएसडी फ्रंट फोर्क दिया है. इसी के साथ डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुएल डिस्क ब्रेक और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के अलावा बाइक के फ्रंट में 276 mm पिछले हिस्से में 220 mm डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है. वहीं फीचर्स के लिहाज से इसमें होंडा स्मार्ट वायरस कंट्रोल सिस्टम, स्लिपर क्लच और ऑल एलईडी लाइट सिस्टम जोड़ा है. इसके अलावा ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन ट्रिप मीटर और टेकोमीटर दिया हुआ है.

Honda CB300F price

मार्केट में जब पहली बार इस बाइक को लांच किया गया था. तो उसे वक्त इसकी कीमत केवल 2.29 लाख रुपए एक्स शोरूम था. हालांकि, इसकी कीमत में करीब 50000 रुपए की कटौती के साथ 6000 रूपए की और गिरावट के साथ मार्केट में पेश कर दिया है.