Tata Nano EV: मार्केट में आ रही New Ev Car! कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा रेंज….

Tata Nano EV: आज देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों से लोग परेशान हैं. लोग एक सस्ती और बेहतर माइलेज वाली कार को खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में टाटा नैनो इलेक्ट्रिक व्हीकल (Tata Nano EV) उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है.

टाटा की क्यूल से चलने वाली एक हैचबैक कारों में से है. जिसे हाल ही में इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है. MG एयर साथ-साथ Tata Nano को भी इलेक्ट्रिक इंजन से जोड़ने का काम जल्दी शुरू हो जाएगा.

दरअसल अभी रतन टाटा के पास नैनो का इलेक्ट्रिक (Tata Nano EV) वैरीअंट मौजूद है. जिसको विशेष रुप से इलेक्ट्रा ईवी से तैयार किया गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले समय में टाटा नैनो जयेम नियो नाम से सड़कों पर दौड़ सकती हैं. हालांकि इसकी प्राइस भी लोगों के बजट के समान होगी और उसका रेंज भी बेहतरीन देखने को मिलेगा.

Tata Nano EV कब होगी लॉन्च?

बता दें कि साल 2018 में कोयबंटूर बेस्ट कंपनी जयेम ने स्वयं बैच के साथ टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक (Tata Nano EV) मॉडल को जयेम नियो इलेक्ट्रिक के रूप में पेश किया था. सबसे पहले इसके 400 यूनिट्स वेब एग्रीगेटर ओला को देने का फैसला लिया था. कहां जा रहा है कि आने वाले समय में इस इलेक्ट्रिक कार को आम लोग भी कम बजट में खरीद सकेंगे और इसको लेकर आधिकारिक तौर पर आने वाले कुछ समय में ही घोषणा किया जा सकता है.

Tata Nano EV price And Range

Tata Nano EV की कीमत वर्तमान समय में 3 लाख रुपए एक्स शोरूम है. जबकि जयेम नियो के रूप में इसको 5 लाख रुपए एक्स शोरूम में लॉन्च किया जा सकता है. इसको 72v के बैटरी पैक से जोड़ा गया है. जो सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देने में सफल है.

Tata Nano EV Feachers

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक व्हीकल (Tata Nano EV) के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टेरिंग, ब्लूटूथ, एसी, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट लॉकिंग सिस्टम, मल्टी इन्फॉमेंस डिस्प्ले सहित कई खूबियां देखने को मिलेगी. जो इसको और शानदार बनाने में मदद करेगी कहा जा रहा है कि इसका लुक भी शानदार होगा जिसे देखते ही लोगों को खरीदने का प्लान बन जाएगा.