Most Demanding Cars in Nepal: नेपाली लोगों को पसंद है ये टॉप-5 कार! जानें- कीमत

Most Demanding Cars in Nepal: वैसे तो नेपाल के लोगों की पसंद गाड़ियों को लेकर काफी अलग है. जो समय दर समय बदलती रहती है. जैसे-जैसे मार्केट में नई नई गाड़ियां आती रहती हैं ठीक उसी प्रकार नेपाल की लोगों की पसंद भी गाड़ियों के प्रति बदलती रहती हैं.

लेकिन इन दिनों नेपाल के लोगों की पसंद ये 5 गाड़ियां हैं जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा की जा रही है. आइए आज हम उन टॉप 5 गाड़ियों के बारे में जानते हैं. आखिर इनका नाम क्या है और इनकी कीमत कितनी है?

Mahindra Scorpio: लिस्ट में पहला नाम महिंद्रा की एक शानदार परफॉर्मेंस वाली स्कॉर्पियो कार का है. इस कार को नेपाल के अलावा भारत में आज भी खूब पसंद किया जाता है. जब से यह कार मार्केट में आई है तब से यह तहलका मचा के रखी है. इस कार की कीमत 44,40, 000 रुपए नेपाली रुपए है.यानी भारतीय बाजार में इसकी कीमत 27,73,699 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Hyundai Creta: लिस्ट में अगला नाम हुंडई की क्रेटा का है. जिसे नेपाल में खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे तो यह कार भारत में भी खूब पसंद की जा रही है इस कार्य की कीमत 43,96,000 नेपाली रुपए है. वही इसकी कीमत भारतीय कार बाजार में 13 लाख रुपए एक्स शोरूम की है.

Hyundai Grand i10: लिस्ट में तीसरा नाम हुंडई कंपनी की एक हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड i10 का है. इस कार को नेपाल के अलावा भारत में भी खूब पसंद किया जाता है. यह कार अपने लुक के लिए काफी फेमस है. इसकी कीमत 31,56,000 नेपाली रुपए है. जबकि इंडिया में इस कार को आप 5.73 लाख रुपए से लेकर 8.51 लाख रुपए एक्स शोरूम पर घर ले जा सकते है.

Maruti Swift: लिस्ट में चौथा नाम मारुति की एक शानदार कार स्विफ्ट का नाम है. यह कार भारतीय कार बाजार में लॉन्च होते ही तहलका मचा के रख दी थी. यह कार भारत में पिछले दो दशक से जोरदार पसंद की जा रही है. इसकी कीमत 30,99,000 नेपाली रुपए है. जबकि भारत में आप इस कार को 10 लाख रुपए एक्स शोरूम पर खरीद सकते है.

Maruti Vitara Brezza: लिस्ट में अगला और आखिरी नाम मारुति विटारा ब्रेजा का है. इस कार को इंडिया के अलावा नेपाल में भी खूब पसंद किया जा रहा है. यह भारत में काफी पॉपुलर है. इसकी कीमत 41,69,000 नेपाली रुपए है.वही भारत में इस कार की कीमत 7.84 लाख रुपए से लेकर 11.49 लाख रुपए एक्स शोरूम है.