भारत में पहली बार हो रही MotoGP Race, जानें – टिकट बुकिंग से लेकर सभी जानकारी…

MotoGP रेस पसंद करने वाले के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस होने जा रही है जो कि 12 से 24 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगी। वही, इसके लिए टिकटों की बिक्री भी प्रारंभ हो गई है। MotoGP Bharat 2023 race बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने जा रही है जिसका ट्रैक लगभग 5 किलोमीटर लंबा है। वही यहां पर लगभग एक लाख लोगों की बैठने की क्षमता है।

कैसे खरीद सकते हैं टिकट

यदि आप भी इस रेस की टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स भारत में इस रेस की टिकटों की बिक्री कर रहा है। वहीं इस सत्र के टिकट BookMyShow वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। बता दें कि इस टिकट की बिक्री शुक्रवार से ही प्रारंभ हो गई थी। वहीं सामान्य टिकटों की बिक्री 24 जून दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो चुकी है।

जानिए क्या है टिकट का प्राइस

आपको बता दें कि MotoGP Race 2023 के लिए कुल 11 प्रकार के टिकट उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें सबसे कम कीमत वाली टिकट का प्राइस ₹800 है। इसके बाद मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकटों की कीमत ₹20,000 से लेकर ₹30,000 तक के बीच है। इसके अलावा ₹40000 प्लेटिनम कॉर्पोरेट बॉक्स सीटों की कीमत रखी गई है।

जल्दी करें अपने टिकट बुक

गौरतलब है कि BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप द्वारा आप अपने टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको BookMyShow के मोबाइल ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करते हुए टिकट बुक करने के लिए अपने पसंदीदा सीट की प्राइस के अनुसार संख्या चुन सकते हैं। इसके बाद कुछ जरूरी जानकारी भरने के बाद भुगतान विंडो पर जाकर पेमेंट करने के पश्चात आपका टिकट बुक हो जाएगा।