7 मार्च को आ रही है MG ZS EV 2022, सिर्फ एक चार्ज में दौड़ेगी 500 किलोमीटर- जानें फीचर्स

डेस्क : एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी आ गई हैं। बता दें कि लंबे समय से एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ी(MG ZS EV 2022) का इंतजार अनेकों लोग कर रहे थे। दरअसल इस गाड़ी का लुक काफी आधुनिक तरीके से बनाया गया है। यह लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

इस गाड़ी के भीतर आप अपना मोबाइल डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। आप इस गाड़ी के जरिए लंबी दूरी तय कर सकते हैं। कई लोग इस गाड़ी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे ऐसा बताया जा रहा था की यह गाड़ी फरवरी में लॉन्च होगी लेकिन बेहतर सेंसर और विजिबिलिटी के साथ इस गाड़ी को अब लांच होने में थोड़ा और समय लगेगा। इस गाड़ी के भीतर 50 किलो वाट की बैटरी और 500 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी।

यह इस कंपनी का ग्लोबल वर्जन है जैसे ही यह ग्लोबल वर्जन सामने आएगा वैसे ही या धड़ल्ले से बिक जाएगा क्योंकि कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हमने इस गाड़ी को बनाने में खूब मेहनत की है। हम निश्चित ही कामयाब होंगे, आपको बता दें कि इस गाड़ी में एक चार्जिंग सॉकेट दिया हुआ है। साथ ही साथ गाड़ी में सनरूफ और 17 इंच का रिफ्रेश डिजाइन एलॉय व्हील लगाया गया है। इस गाड़ी में आपको फ्रंट फेसिया एलइडी हेडलैंप, डीआरएलएस बंपर और टेल लाइट देखने को मिलेंगे।

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के भीतर आपको एचडी टचस्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी, बता दें कि ग्राहक अपनी इस गाड़ी को 5-वे चार्जिंग सिस्टम के तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें पोर्टेबल चार्जिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इन सभी चार्जिंग स्टेशन के तहत आप किसी भी ऑफिस डीलरशिप के तहत अपनी गाड़ी को 5 शहरों में चार्ज कर सकते हैं। इस गाड़ी के भीतर आपको अलग से एयर कंडीश और इंफोटमेंट सीट देखने को मिलेगी। एमजी के द्वारा इस गाड़ी को 2020 में लाया गया था। उसके बाद अब तक इस गाड़ी के 4000 मॉडल बिक चुके हैं, एमजी मोटर का शेयर 27% तक भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में बना हुआ है।