महज 50 रुपये में 100KM चलती ये कार, लुक्स में TATA Nano को करती है फेल! जानें- कीमत…

MG Motors ने भारतीय बाजार में 26 अप्रैल को MG Comet EV को लांच किया था। वही इस कार की कीमत 7.98 लाख रुपए से लेकर 9.98 लाख रुपए के बीच है। बता दें कि यह कॉमेट EV 3 वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें की पेस, प्ले और प्लस विकल्प मौजूद है।

एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में आगे और पीछे बाहर की और एलईडी लाइट बार, एलईडी टेल लाइट, dual पॉड एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, प्रवरणी पर क्षैतिज रूप से लगे टर्न इंडिकेटर, एक फीचर एमजी लोगों और व्हील कवर के साथ 12 इंच के स्टील व्हील भी दिए गए हैं।

इसके अलावा अंदर की ओर एमजी कॉमेट EV में आपको वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का स्क्रीन, डुअल एयरबैग, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीडी के साथ एबीएस, टीपीएमएस, रियर पार्किंग सेंसर, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो और माउंट स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है।

बता दें कि एमजी कॉमेट EV में आपको 17.3kwh बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो कि 110Nm का टार्क तथा 41 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। वही कंपनी दावा कर रही है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 230 KM तक की रेंज दे सकती है।

इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है वही कंपनी दावा कर रही है कि इस कार को 1000 किलोमीटर चलाने का खर्चा भी ₹500 ही आता है। यानी कि आप इस कार से ₹50 के खर्च में 100 किलोमीटर तक यात्रा कर सकते हैं।

बता दे कि इस कार मैं आपको 3.3kW का चार्जर मिलता है। जोकि 0 से 100% तक 7 घंटे में चार्ज कर देता है वही 10 से 80% के लिए आपको 5 घंटे का समय लगता है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो एमजी कॉमेट EV को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिनमें कि सिल्वर, ब्लैक और व्हाइट विकल्प मौजूद है।