महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म! आ गई फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली Maruti Wagon R, बस इतनी होगी कीमत….

Maruti suzuki ने दिल्ली ऑटो एक्सपो में इस साल अपनी हैचबैक कार Wagon R के साथ फ्लेक्स फ्यूल तकनीक में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी और ये खुलासा किया था कि वह फ्लेक्स फ्यूल वाहनों को रोल आउट करने की तैयारी कर रही है. लेकिन आपको बता दें देश में जब तक इस तरह का ईंधन उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक इसका व्यावसायिक उत्पादन करना थोड़ा सा मुश्किल होगा. कंपनी फ्लेक्स ईंधन के इस मॉडल को साल 2025 तक पेश कर सकती है.

साल 2025 में शुरू हो जाएगा उत्पादन

फ्लेक्स फ्यूल हैचबैक कार Wagon R को कंपनी की इनहाउस इंजीनियरिंग टीम ने जापान के इनपुट डिजाइन और Suzuki मोटर कॉरपोरेशन के साथ में बनाया है. आपको बता दें फ्लेक्स फ्यूल पर आधारित यह भारत का पहला वाहन होगा. यह वाहन 20% से लेकर 85% तक के बीच किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल के मिश्रण पर चल सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसका प्रोडक्शन साल 2025 में नवंबर तक शुरू हो जाएगा.

क्या होती है फ्लेक्स फ्यूल तकनीक

कंपनी इथेनॉल और कम कैलोरी मानक के अनुसार अपने नियमित पेट्रोल इंजन को फ्लेक्स फ्यूल के अनुकूल बनाने के लिए इंजन में कुछ अपडेट करती हैं. Maruti की Wagon R में नई फ्यूल सिस्टम तकनीक एक ऐसी तकनीक है जिससे इथेनॉल का पता लगाने के लिए इसमें इथेनॉल सेंसर और कोल्ड स्टार्ट असिस्ट के लिए हीटेड फ्यूल रेल का प्रयोग किया गया है. इसका इंजन BS6 फेज 2 के मानकों को भी पूरा करेगा. और इसमें दिया गया अपडेटेड इंजन सिस्टम फ्यूल पंप सेटअप और फ्यूल इंजेक्टर को और भी मजबूत बनाएगा.

कार्बन के उत्सर्जन में होगी कमी

E85 पर चलने की वजह से कंपनी ने दावा किया है कि फ्लेक्स फ्यूल Wagon R का इंजन साधारण पेट्रोल इंजन की तुलना में 79 प्रतिशत तक कम कार्बन का उत्सर्जित करेगा. लेकिन इसके पावर और परफॉर्मेंस में कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा.

फ्लेक्स फ्यूल Wagon R का डिजाइन और इंटीरियर

कंपनी ने हैचबैक कार फ्लेक्स फ्यूल Maruti Wagon R में नए बॉडी ग्राफिक और बॉडी पर ग्रीन एक्सेंट का प्रयोग किया है. ऐसी संभावना है कि इसके इंटीरियर में डुएल टोन ब्लैक और बेज कलर मिल सकता है.

फीचर्स- फ्लेक्स फ्यूल Maruti Wagon R में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3 स्कोप स्टीयरिंग व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सेंट्रल पार्क, कीलेस एंट्री, ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

इस कार से होगा मुकाबला

वर्तमान में मौजूद Maruti Wagon R का मुकाबला Tata Tiago से होता है. Tata की Tiago में 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी और EV का विकल्प भी मिलता है.