भारत में शुरू हुई Hyundai i20 Facelift की टेस्टिंग, जानिए – कितनी होगी कीमत….

Hyundai i20 Facelift : वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपने वाहनों को भारत में लगातार लांच कर रही है इसी क्रम में वह जुलाई में अपनी एक नई माइक्रो suv Exter को लांच करेगी. इसके साथ-साथ कंपनी ने i20 हैचबैक कार का फेसलिफ्ट वर्जन भी टेस्ट करना शुरू कर दिया है. इसके टेस्टिंग मॉड्यूल को पूरी तरह से कवर किया गया है लेकिन इसमें नए डिजाइन के एलॉय व्हील और टेल लैंप साफ नजर आ रहे हैं. यूरोपीय बाजार को इसकी अधिकारिक तस्वीरों को देखने के बाद यह जानकारी मिली थी.

कैसा होगा इसका डिजाइन

i20 हैचबैक कार के इस अपडेटेड वर्जन में नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ में रीपोज्ड LED DRL, नए हेड लैंप क्लस्टर देखने को मिलेंगे. इसमें दिए गए टैल लैम्प को Z आकार की LED इंसर्ट्स के साथ में अपडेट कर सकते हैं और ग्लोबल मॉडल की तरह भारत के इस मॉडल में नए कलर मिल सकते हैं.

ये होगा i20 फेसलिफ्ट का इंटीरियर

अभी तक नयी Hyundai i20 के फेसलिफ्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें नयी थीम और अपहोल्स्ट्री मिल सकती है. Exter की तरह इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, स्टैण्डर्ड 6 एयरबैग के साथ डैशकैम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी इसमें देखने को मिल सकते हैं.

i20 फेसलिफ्ट का पावरट्रेन

इस मॉडल में वर्तमान मॉडल की तरह ही इंजन सेटअप मिल सकता है. नयी Hyundai i20 फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 114Nm का टॉर्क और 83PS का आउटपुट और 172Nm के साथ में 120PS का आउटपुट देगा.

कब होगी ये कार लांच

कंपनी ने इस गाडी के लांच होने के बारे में अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंपनी इस नयी i20 फेसलिफ्ट को इस साल त्यौहार के सीजन में पेश कर सकती है. फिलहाल मौजूद इस कार की एक्स-शोरूम में कीमत 7.46 लाख से 11.88 लाख के बीच है लेकिन इस नए मॉडल की कीमत थोड़ी सी अधिक हो सकती है.

Altroz से करेगी मुकाबला

ये कार लांच होने के बाद Tata Altroz से मुकाबला करेगी जिसे हाल ही में अपडेट भी किया गया है. Tata Altroz में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और cng विकल्प की सुविधा मिलती है.