Maruti Suzuki Fronx : बाजार में धूम मचाने आ गई हैं Fronx, बिक्री में Scorpioभी हो गई फेल, जानें कीमत से लेकर खूबियां

Maruti Suzuki Fronx : भारत की एक वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी भारत में लेटेस्ट कार फ्रॉन्क्स (Fronx) है. यह जब से बाजार में आई है इसने भारतीय बाजार में तहलका मचा कर रख दिया है. आपको बता दें मारुति कंपनी ने फ्रॉन्क्स को सन 2023 में 24 अप्रैल को लांच किया था. और लांच के पहले महीने में ही इसने अपनी बिक्री से बाजार में हंगामा मचा कर रख दिया है. आपको बता दें अप्रैल के महीने में इसकी 8784 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

अप्रैल के महीने में मारुति की फ्रॉन्क्स बिक्री को देखकर कंपनी को अपने आने वाले दिनों में एसयूवी वाले सेगमेंट में सफलता मिलती हुई नजर आ रही है. आपको बता दें इस गाड़ी की बिक्री महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन की बिक्री के बराबर हो चुकी है और किया सेल्टोस की बिक्री से इस गाड़ी की बिक्री की संख्या ज्यादा है. आपको बता दें स्कॉर्पियो-एन ने पिछले महीने 9617 यूनिट्स में बिक्री की थी.

इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने लॉन्च के समय पर इसकी कीमत 7.46 लाख रुपए तय की थी. इसकी टॉप वैरियंट की कीमत एक्स शोरूम में 13.14 लाख रुपए तक है. इसके वेरिएंट की बात करें तो उसमें चार वैरीअंट कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गए है.

मारुति की फ्रॉक्स को सिगमा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा वैरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. इस गाड़ी को कंपनी द्वारा सात मोनोटोन कलर और तीन ड्यूल कलर टोन कलर में पेश किया गया है. आपको बता दें यह कार 5 सीटर कार है और इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

इस गाड़ी में दो इंजन विकल्प है जिसमें एक लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला और 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोलियम बलेनो का मौजूद है. इस गाड़ी के पहले इंजन में 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प और 5 स्पीड मैनुअल दिए गए हैं और दूसरे इंजन में 5 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प 5 स्पीड मैनुअल दिया गया हैं.

इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, एप्पल कारप्ले क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई है. इस गाड़ी में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 6 एयर बैग, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री का कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ईडी के साथ-साथ एबीएस फीचर्स दिए गए हैं. फ्रॉक्स महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनो काइगर, किया सोनेट, निशान मैग्नाइट जैसी बेहतरीन कारों को बराबर की टक्कर देती है.