खुशखबरी! Hero Splendor को कम खर्च में बनाएं इलेक्ट्रिक, सिंगल चार्ज में चलेगी 151 KM…

Hero Splendor : पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत को देखते हुए अब लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उसके पास रोजमर्रा के कामों के लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर हो। लेकिन अब आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.

क्योंकि अगर आपके पास पुरानी बाइक है तो उसे भी आप इलेक्ट्रिक बना सकते हैं और पैसों की बचत के साथ ही पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। बस आपको इसके लिए एक EV किट की जरूरत होगी जिसमें फ्यूल से चलने वाले इंजन की जगह ये कन्वर्जन किट लगा दिया जाता है।

RTO का मिला अप्रूवल

आपको बता दें कुछ हफ्तों पहले कारों के लिए EV Conversion Kit पेश किया गया था तो अब बाइक के लिए भी ये Kit पेश किया गया है। ठाणे की एक EV स्टार्टअप GoGoA1 ने बाइक के लिए पहला EV Conversion Kit पेश किया है और अब इसे RTO की मंजूरी भी मिल चुकी है।

अगर आप भी अपनी पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बनाना चाहते हैं तो EV Conversion Kit के लिए आपको 35,000 रुपये और 6,300 रुपये की GST भी देनी पड़ेगी। इसमें आपको 3 साल की गारंटी मिलती है। अगर आप सिंगल चार्ज में 151 किमी की रेंज चाहते है तो पूरे बैटरी पैक के लिए आपको 95,000 रुपये खर्च करने होंगे।

2.8kWh-R की बैटरी

अब तक EV स्टार्टअप कंपनी गोगोए ने 36 RTO पर इंस्टालेशन सेटअप लगाए गए है और इनकी संख्या में जल्द ही बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन RTO से इसकी मंजूरी मिल चुकी है और अब बाइक इंश्योरेंस होने के साथ ही इसकी वैल्यू बाइक की हालत पर निर्भर करती है।

इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर वही रहेगा, लेकिन इसे ग्रीन प्लेट मिल जाएगी। इस EV Conversion Kit में आपको 2.8kWh-R की बैटरी दी जाएगी जो 2kWh ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर दिया जायेगा। हाल ही में एक Hero Splendor को इस EV वर्जन में पेश किया गया है।

सिंगल चार्ज में 151 किमी की रेंज

Hero Splendor के EV वर्जन में Bajaj Pulsar के ब्रेक और शूज इस्तेमाल किए गए है। Hero Splendor EV की क्षमता 2.4 bhp की पावर और 63Nm की पीक टॉर्क जनरेट करेगा जिसे 6.2 तक अधिकतम बढ़ाया जा सकता है।

ये सिंगल चार्ज में आपको 151 किमी की रेंज देगी और Hero Splendor EV की टॉप स्पीड 80 kmph हो सकती है। इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी दी गई है जिससे इसकी बैटरी 5-20 प्रतिशत तक खुद चार्ज हो जाती है।