Maruti Jimny को रुलाने आ रही 5-डोर वाली Mahindra Thar, लीक हो गई लॉन्च डिटेल….

Maruti Jimny को टक्कर देने के लिए महिंद्रा (Mahindra ) जल्द ही अपनी Thar SUV के 5 डोर वाले वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रही है। बता दे कि इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। वहीं, अब इसके लॉन्च डेट की भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है।

बता दी कि महिंद्रा थार (Mahindra Thar) 5 डोर वर्जन को 15 अगस्त के दिन ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। बता दें कि महिंद्रा कंपनी अपनी नई थार एसयूवी 700 और इलेक्ट्रिक कारों को भी 15 अगस्त के दिन लांच कर चुकी है. वहीं अब 15 अगस्त 2023 के दिन महिंद्रा अपनी 5 डोर thar को लॉन्च करने जा रही है।

Mahindra Thar 5 Door Version Design

जानकारी के मुताबिक कंपनी 3 डोर वर्जन के डिजाइन को 5 डोर वाले मॉडल में भी बरकरार रखेगी वही 5 डोर वाली एसयूवी में आपको सर्कुलर हेडलैंप, एक वर्टिकल स्लैटेड ग्रील, फेंडर माउंटेड डीआरएल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, सिल्वर स्किड प्लेट के साथ फिर से डिजाइन किए गए बंपर, 18 इंच के अलॉय व्हील और ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च मिलेंगे। इसके अलावा टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील तथा चौकोर एलइडी टेललाइट्स कार के पिछले हिस्से को शानदार बनाएंगे।

Mahindra Thar 5 Door Features & Interior

हालांकि अभी महिंद्रा थार के 5 डोर वाले वैरीअंट के इंटीरियर की जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु उम्मीद की जा रही है कि इसमें एंबिएंट लाइटिंग, फैब्रिक अपहॉलिस्ट्री, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टिविटी ऑप्शन, वाटर रेसिस्टेंट पैनल के साथ-साथ 5 सीटर केबिन मिल सकता है। सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें एबीएस, एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ईबीडी प्रदान किए जाएंगे।

Mahindra Thar 5 Door Engine

महिंद्रा अपनी 5 डोर वाली थार (Thar)  में भी 3 डोर वाले वर्जन का ही इंजन उपलब्ध कराएगी। बता दे कि इसमें आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन जो कि 300 न्यूटन मीटर का टार्क तथा 128 एचपी की पावर जनरेट करता है तथा 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल यूनिट वाला इंजन 320 न्यूटन मीटर तथा 147.9bhp पावर जनरेटर वाला इंजन मिलेगा। इंजन को 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक तथा 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वही इस महिंद्रा थार के 5 डोर (Mahindra Thar 5 Door) वाले वेरिएंट का सीधा मुकाबला मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) के साथ होने वाला है।