अपने नए अवतार में आ रही Mahindra Thar, लॉन्च हुई तो मचा देगी तबाही! कीमत बस इतनी

Mahindra Thar को लोग काफी पसंद करते हैं। थार की बिक्री बहुत अधिक है। महिंद्रा ने थार को कई कलर कॉम्बिनेशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने 4×2 वर्जन पेश किया, इसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा है लेकिन यह मॉडल भारत के बाहर नहीं बिक रहा है। ऐसे में कंपनी अब थार Mahindra Thar को नए अवतार में पेश करेगी। आइए जानते हैं इसकी जरूरत और खासियत।

दरअसल, महिंद्रा ने थार (Mahindra Thar) पर आधारित कमर्शियल व्हीकल रॉक्सर ऑफ-रोडर को 2018 में अमेरिका में पेश किया था। लेकिन कुछ समय बाद अमेरिका में इस कार की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। इसकी वजह थी कार का डिजाइन। थार का डिजाइन जीप के डिजाइन ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर रहा था। महिंद्रा की थार लाइफस्टाइल एसयूवी को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में पेश करने की योजना थी। हालांकि, यहां भी डिजाइन जीप के साथ टकराती दिख रही है। अब की ओर से नए महिंद्रा थार को ऑस्ट्रेलियाई मार्केट में पेश की जा सकती है।

आपको बता दें कि महिंद्रा ऑटोमोटिव के रीजनल हेड जॉयदीप मोइत्रा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘थार अपने मौजूदा स्वरूप में किसी अंतरराष्ट्रीय बाजार में नहीं आएगी।’ जॉयदीप मोइत्रा ने इस बात की पुष्टि किया की इंटरनेशन मार्केट के लिए नए अवतार पर काम चल रही है। यह नई थार एक दम अगल दिखेगा। और यह किसी भी तरह से कॉपी राइट का उलंघन नही करेगा।