Mahindra Thar के चाहने वालों को बड़ा झटका,- अब इस साल लॉन्च नहीं होगा 5-Door वर्जन, जानें- कब होगा….

Mahindra Thar 5 डोर एसयूवी का इंतजार करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है. ऐसे लोग जो इस कार का इंतजार कर रहे हैं. अब उन्हें और लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा सकता है. महिंद्रा की थार अगस्त 2023 तक इंडियन मार्केट में उतरने की उम्मीद थी लेकिन उम्मीद पर पानी फिर चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि महिंद्रा थार का यह वर्जन अगले साल पेश किया जाएगा. कयास लगाया जा रहा है कि लांच होने के बाद यह सीधे तौर पर मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimmy) को टक्कर देगी.

बता दें कि हाल ही में एक बोर्ड मीटिंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक सीईओ “राजेश जेजूरिकर ” ने आधिकारिक तौर पर महिंद्रा थार के इस वर्जन के लांच टाइमलाइन का ऐलान करते हुए कहा कि इसे 2024 तक बाजार में उतारा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी कोई नए प्रोडक्ट को लांच करने की योजना नहीं बना रही है. हालांकि जो पेंडिंग आर्डर है उन्हें पूरा करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

महिंद्रा थार 5 डोर वर्जन को कई बार रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया. जिसमें देखा गया कि यह वर्तमान समय में मार्केट में मौजूद थार की तुलना में लंबी और चौड़ी भी है. इसके अलावा इस काबिल से भी महिंद्रा थार से लंबा होगा. यह 3 रो सेटअप के साथ भी दस्तक दे सकती है. लेकिन इसे लेकर अभी कोई बात स्पष्ट नहीं की गई है. महिंद्रा एसयूवी की व्यवहारिकता को बढ़ाने के लिए कुछ अतिरिक्त फीचर भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

Bata de ki Mahindra 5 door SUV अधिक पावर देने के लिए इसमें इंजन ऑप्शन भी मिलेगा जो मौजूदा थार में उपलब्ध है. इसमें 2.0 लीटर Mstallion टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mhawk डीजल इंजन भी मिलेगा. ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड एनटी और 6 स्पीड एमटी 4×4 और 4× 2 दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होने की उम्मीद है.