Mahindra चुपके से लॉन्च की नई Scorpio Classic- फीचर्स जान खुशी से झूम उठेंगे आप…

Mahindra के लिए Scorpio बहुत जरूरी और सफल प्रोडक्ट भी है. बीते वर्ष जब Mahindra ने नई Scorpio N लॉन्च की थी तब भी उसने अपनी मौजूदा Scorpio को बंद नहीं किया था बल्कि कुछ बदलाव करते हुए नए अवतार में लॉन्च भी कर दिया, जिसे Scorpio Classic नाम दिया गया. हालांकि, Scorpio classic को सिर्फ 2 वेरिएंट- एस और एस11 में ही उपलब्ध कराया गया. एस बेस वेरिएंट है जबकि S11 टॉप वेरिएंट है. इन दोनों के बीच में कोई भी अन्य वेरिएंट उपलब्ध नहीं था.

लेकिन, अब Mahindra s 5 वेरिएंट उपलब्ध करा रही है, जो इन दोनों (S और S11) के बीच का वेरिएंट है. Mahindra Scorpio क्लासिक S5 वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गया है. अभी Mahindra ने इसके S5 वेरिएंट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, इसकी कीमत बेस वेरिएंट S (12.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) और टॉप-स्पेक वेरिएंट S11 (16.81 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) के बीच में होगी.

यह नया S5 वेरिएंट इसके बेस S वेरिएंट के ज्यादा करीब भी लगती है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं जोड़ गए हैं. बेस s वेरिएंट के मुकाबले इसमें ज्यादा कुछ नहीं है. S ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स से अलग इसमें सिर्फ 17 इंच के अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर्ड बंपर, बॉडी कलर्ड प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, स्कॉर्पियो ब्रांडिंग के साथ डोर क्लैडिंग और साइड स्टेप हैं. इसमें बस इतना ही अपग्रेड भी किया गया है.