आ रही Mahindra ये धांसू Electric Car! आम लोगों की होगी पहली पसंद, जानें- कीमत….

Mahindra new electric SUV concept : इंडियन कार बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Car) की लगातार बढ़ती डिमांड को लेकर अब कार्य निर्माता भी तेजी से नए नए मॉडल पेश कर रहे हैं. करीबन 1 साल पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट Mahindra BE.05 का ग्लोबल डेब्यु यूके में किया था. वही, हाल ही के दिनों में भारतीय सड़कों पर इसे टेस्टिंग के दौरान एसयूवी को देखा गया. जिसे देखकर यह अनुमान लगाया गया कि यह प्रोडक्शन के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है.

कैसी होने वाली है महिंद्रा बीई.05

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इस कार से पर्दा उठाया गया था तो उस वक्त देखने में यह काफी हद तक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली कारों जैसी लग रही थी. हालांकि इसका टेस्टिंग मॉडल काफी हद तक कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है. इस कार को चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली के पास टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. इसके अलावा इसमें क्रीज लाइन और एक्सटीरियर पैनल को देखा गया वहीं कैमरे ने विंग मिरर्स की जगह ले लिया है.

बता दें कि कंपनी इस मॉडल को 4 डोर एसयूवी कूपे स्टाइल में लॉन्च करने वाली है. जो इसे एक शानदार लुक देने वाले हैं हालांकि जब इसे कांसेप्ट मॉडल में पेश किया गया था. तो उस समय यह काफी चर्चा में बनी हुई थी. इसकी लंबाई करीब 4,370 मिमी ऊंचाई 1,635 मिमी और चौड़ाई 1900 मिमी बताई जा रही है. वहीं इस व्हीलसेब 2,775 मिमी तक होगा. हालांकि कंपनी इस मॉडल में जरूरत के अनुसार कुछ बदला भी कर सकती है.

हालांकि, अभी के इंटीरियर को लेकर कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. लेकिन कांसेप्ट मॉडल पर गौर किया जाए तो इसमें डुअल स्क्रीन लेआउट ही जोड़ा गया है. इसके अलावा दो इसको स्टेरिंग व्हील के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर को भी प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है. इसमें रोटरी कंट्रोल सिस्टम के साथ बड़े गियर सिलेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं.

कब तक लांच हो सकती है Mahindra की यह कार

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अभी शुरुआती स्टेज पर ही है और कंपनी इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. हालांकि समय के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट में और भी बदलाव किया जा रहा है. वहीं इस मॉडल को जबरदस्त तरीके से पेश करने की योजना भी बनाई जा रही है. हालांकि अभी इसके लांच को लेकर कुछ कहना काफी जल्दबाजी का विषय हो सकता है. क्योंकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन संभावना है कि अक्टूबर 2025 तक इसे बाजार में लांच किया जा सकता है.