Tata Altroz और Punch के अलावा इन 2 कारों में भी मिलेगा ट्विन CNG टैंक, ठूंस-ठूंसकर भरिएगा सामान….

Tata Motors लगातार भारतीय कार बाजार में अपने वाहनों को पेश कर रहा है. इसी बीच हाल ही में कंपनी ने Altroz iCNG को लॉन्च किया है. जिसको आप 7.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 10.55 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ घर ले जा सकते है. कंपनी से कई वैरीअंट में लॉन्च किया है.

इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में सनरूफ भी दिया गया है. वहीं कंपनी ने बूट फ्लोर के नीचे ही सीएनजी टैंक को को जोड़ा है. जिससे ग्राहकों को पूरा का पूरा बूट स्पेस ही मिल सके. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने कई मॉडल में यह बदलाव लाना चाह रहे हैं.

Tigor और Tata Tiago में ट्विन Cylinder CNG Tank

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने बताया कि बूट स्पेस में सिंगल बड़ा सिलेंडर बूट होने की वजह से जगह नहीं हो पाता है. टाटा मोटर्स ने अपनी नई अल्टरोज आई सीएनजी में CNG टैंक को दो अलग-अलग जगहों पर जोड़ा है. जिसे बूट फ्लोर के नीचे ही पैक किया है. जो 210 लीटर का बूट स्पेस के साथ आते हैं. कंपनी ने बताया कि अल्टरोज जिस अल्फा प्लेटफार्म से जोड़ी गई है. उसे हमेशा इसी सेटअप को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है.

इन कारों को मिलेगा यह सेटअप

बता दे कि टाटा मोटर्स ने इस अनोखे ट्विन सिलेंडर सीएनजी सेटअप के लिए पेटेंट फाइल तैयार किया है. अपकमिंग पंच ई सीएनजी में दिखाई देगा, यह अल्फा प्लेटफार्म पर आधारित होगा. इस बात को ऑटो एक्सपो 2023 में बताया गया था लेकिन टाटा मोटर्स ने इसकी पोस्ट किया है कि Tiago और टिगोर कॉन्पैक्ट सेडान को भी इस सेटअप से जोड़ा जाएगा।