Electric Car : देश में इन इलेक्ट्रिक कारों पर चल रहा लंबा वेटिंग पीरियड, चेक करें लिस्ट…

Electric Car: भारतीय कार बाजार में इन दिनों एक से बढ़कर एक दमदार कार मौजूद है. अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो आपको बता दें कि आपको थोड़ा समय इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों का वेटिंग पीरियड लंबा चल रहा है. आइए जानते हैं कि कारों के वेटिंग पीरियड का क्या शेड्यूल है?

MG Comet

भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है वहीं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेंट MG Comet को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी इसे खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दे कि इसके लिए आपको तीन से चार महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि कुछ शहरों में इसका वेटिंग पीरियड कम से कम 2 महीने का बताया जा रहा है. इसकी कीमत एक्स शोरूम 7.98 लाख रुपए है.

Tata Tiago

टाटा भारत की सबसे प्रसिद्ध और अधिक बिकने वाली वाहनों की श्रेणी में आता है. जो वर्तमान समय में देश की दूसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. इस कार्य को लेकर कई शहरों में 1 से 2 महीने का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है जबकि कंपनी को यह ओर से इसकी अधिकतम वेटिंग पीरियड 3 महीने की बताई गई है. अगर आप इस कार्य को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 8.49 लाख रुपए एक शोरूम चुकाना होगा.

Tata Tigor

टाटा की ओर से भारतीय बाजार में पेश की गई यह दूसरी इलेक्ट्रिक सेडान कार है. अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो या आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसके लिए अभी 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. हालांकि इसकी कीमत एक्स शोरूम 12.49 लाख रुपए है.

Tata Nexon

टाटा की यह कार एक कॉन्पैक्ट एसयूवी है. जिसे अब इलेक्ट्रिक वर्जन में भी ऑफर किया जा रहा है. इस कार्य के लिए आपको 4 महीने का इंतजार करना होगा. यह कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपए एक्स शोरूम है.