मार्केट में धमाल मचाने आ रही KTM की ये Electric Bike, जानें- क्या होगी कीमत फीचर्स…

KTM Upcoming Electric Bike: युवाओं के बीच काफी पसंद की जाने वाली स्पोर्टी और पावरफुल मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी केटीएम (KTM) जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) लॉन्च करने की योजना बना रही है. जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है यह ड्यूक सीरीज (Duke Series) पर आधारित होगी. तो आइये इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.

Upcoming KTM Electric Motorcycle में क्या होगा खास ?

दरअसल, केटीएम (KTM) अपनी आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को हुसक्वराना ई-पायलन पर आधारित कर मार्केट में लॉन्च कर सकती है. जिसमें 5.5 किलोवाट की बैटरी और 13.4 बीएचपी का पावर देखने को मिल सकता है. वहीं इसे आप एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 150 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर चला सकेंगे. इसके अलावा इसकी स्पीड और डिजाइन भी बेहद खास होने वाली हैं.

कीमत और फीचर्स

कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका फीचर और कीमत ड्यूक सीरीज जैसा ही होने वाला है. वहीं कंपनी भी यही अनुमान लगाकर इसे मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कि लोगों की बीच काफी अच्छा रिस्पांस देने वाली है.

ये गाड़ियां मार्केट में लेंगी एंट्री

  • आने वाले समय में इंडियन मार्केट में कई इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री होने वाली है. जिसमें कोमिकी, होप इलेक्ट्रिक, एमएक्स मोटो समेत कई ब्रांड शामिल है. वहीं इसी बात को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, आने वाले 1 से 2 साल के अंदर ही तमाम टू-व्हीलर निर्माता होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, यमाहा की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉन्च हो सकती हैं.