Komaki TN 95 EV: लॉन्च हुआ कोमाकी TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब मचएगा मार्केट में धूम, जाने कीमत और डिटेल

Komaki एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी है और अब उसने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TN 95 लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने अपडेटेड वर्जन में पेश किया गया है और घरेलू बाजार में भी इसकी टक्कर Pure EV, जेमोपाई जैसी कंपनियों के स्कूटर्स के साथ होगी.

कीमत : कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 1.31 लाख रुपए तय की है और इसके दूसरे एडवांस वैरीअंट की एक्स शोरूम में कीमत 1.4 लाख रुपए रखी गई है. इसका बेस वैरीअंट 150 किलोमीटर की राइडिंग रेंज और उसका एडवांस वेरिएंट 180 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है.

फीचर्स : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एप बेस्ड स्मार्ट बैटरी और एंटी स्किड टेक्नोलॉजी पर पेश किया गया है. अर्थात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एप बेस्ड स्मार्ट बैटरी की जगह पर हार्डवेयर पर आधारित NMC बैटरी लगाई गयी है. यह बैटरी फायर रेजिस्टेंस वाली है जो 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती हैं. इनके अलावा इस स्कूटर में नया TFT स्क्रीन, साउंड सिस्टम कंट्रोल और राइडिंग के समय नेविगेशन फैसिलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Komaki EV Design : इलेक्ट्रिक स्कूटर TMT 95 में डिजाइन के तौर पर ड्यूल एलइडी हेडलैंप, रिवर्स असिस्ट के साथ तीन राइडिंग मोड- इको, स्पोर्ट्स और टर्बो, क्रूज कंट्रोल, नई एलइडी डीआरएल और पार्किंग सिस्टम दिए गए हैं.

ब्रेकिंग सिस्टम :Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें एक मोटर फिट की गयी है जो 5000 वॉट की है और एक 50 AMP वाला कंट्रोलर दिया गया है जिसकी अधिकतम रफ्तार 85 किलो किलोमीटर प्रति घंटा है. इस स्कूटर में 2 रंगों के विकल्प दिए गए हैं. यानी आप इस स्कूटर को चेरी रेड और मेटल ग्रे कलर में खरीद सकते हैं.

मुकाबला :Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला इलेक्ट्रिक स्कूटर जेमोपाई ऐस्ट्रिड लाइट, pure ev etrance light, जेमोपाई Rider जैसे स्कूटर के साथ होगा.