मार्केट में आ गया ये नया E-Scooter, 200Km की रेंज के साथ मिलेगी एक्‍स्ट्रा बैटरी, जानें- कीमत…

New E-Scooter Launch : देश ही नहीं बल्कि दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब इसमें एक और बड़ा धमाका होने वाला है। लोग अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV Scooter) की रेंज को लेकर काफी परेशान हुआ करते थे।

इसके पीछे का कारण था कि रनिंग कॉस्ट में तो यह काफी कम कीमत में हुआ करते थे लेकिन उनकी रेंज भी उसी के हिसाब से कम होती थी। इसलिए इन्हें बार-बार चार्ज करना पड़ता था।लेकिन मार्केट में ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाला है जो एक बजट इलेक्ट्रिक कार जितनी रेंज देगा। इसमें आपको 200 किलोमीटर की रेंज और साथ में एक्स्ट्रा बैटरी बैकअप भी दिया जा रहा है। आईए जानते हैं इसकी खासियत के बार में…..

आज हम बात कर रहे है Komaki SE ड्यूल की। अब Komaki कंपनी ने अपना एक नया EV Scooter मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसमें दो कलर ऑप्शन दिए गए है, जिनमें चारकोल ग्रे और सेकरेमेंटो ग्रीन शामिल है। इसके साथ ही इसकी कीमत भी आम आदमी के बजट में रही गई है जो 1.28 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

मिलेगी स्मार्ट बैटरी

इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 4 स्मार्ट बैटरी का इस्तेमाल किया है और यह काफी सुरक्षित और फायर प्रूफ बताई जा रही है। स्कूटर में 3000 वाट मोटर के साथ इसे जोड़ा गया है और इस स्मार्ट बैटरी को चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। Komaki ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV Scooter) को अलग स्टाइल देने के लिए LED DRL लाइट्स भी दी है।

इसमें आने वाली ड्यूल बैटरी के साथ आपको सिंगल चार्ज में 200किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। कंपनी के इलेक्ट्रिक डिविजन डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि एसई डुअल के साथ हम उपभोक्ताओं के राइडिंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाना चाहते हैं।

फीचर्स भी है शानदार

इस EV Scooter में आपको पार्किंग असिस्टेंट क्रूज कंट्रोल, LED फ्रंट विंकर, रिवर्स अस्सिट जैसे फीचर्स मिलेगें। इसके अलावा टीएफटी स्क्रीन, साउंड सिस्टम और रैडी-टू-राईड फीचर भी है। इसमें आपको 3 राइडिंग मोड़ दिए जा रहे है जिनमें इको, स्पोर्ट्स और टर्बो है और ड्यूल डिस्क ब्रेक, कीफोब कीलैस एंट्री एवं कंट्रोल और एंटी-स्किड टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके अलावा स्टोरेज के लिए 20 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।