जानें – Maruti Invicto के दमदार फीचर्स और माइलेज, सबकुछ देख तुरंत खरीद लेगे..

Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी 5 जुलाई 2023 को देश में जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota की इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी (Innova HYCROSS MPV) पर आधारित नई इनविक्टो (invicto) एमपीवी को लॉन्च करने जा रही है.

हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस नई कार को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन हाल के दिनों में कंपनी के ऑफिशियल टीचर के जरिए इस कार के बारे में काफी जानकारी मिली है. आइए जानते हैं कि इस नई कार में क्या क्या देखने को मिलेगा.

Design

इनविक्टो (invicto) के डिजाइन पर नजर डाले तो इसका पूरा लेआउट टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HYCROSS) के जैसा ही होगा. लेकिन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस Invicto के बाहरी हिस्से में कुछ बदलाव कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें दो वर्टिकल क्रोम स्ट्रैल के साथ-साथ एक रीडिजाइन फ्रंट बंपर मिलेगा.

हालांकि पहले देखे गए टेस्टिंग मॉडल के मुताबिक यह अन्य महत्वपूर्ण बदलाव ने इसकी व्हील कवर में प्लास्टिक क्लैड्डिंग भी देखने को नहीं मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे. लेकिन यह इनोवा हाईक्रॉस में नहीं है.

Features

फीचर्स के मामले में इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस से मिलते जुलते डुएल टोन ब्लैक और ब्राउन थीम के अलावा एक ऑल ब्लैक थीम देखने को मिलेगा. हालांकि फीचर्स इनोवा हाईक्रॉस (Innova HYCROSS) जैसा हो होगा. इसके अलावा मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto ) को अल्फा प्लस Alfa+ नामक एक व्हील लोडेड वैरीअंट में पेश करती है. हालांकि इसके कीमत को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा.

Engine

मारुति सुजुकी की इनविक्टो के इंजन की बात करें तो इसमें एक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक 2.0 लीटर एटकिंसन पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है. जो 150 पीएस की पावर और 204 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीवीटी और हाइब्रिड मॉडल में ई- सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा.

इन कारों से होगा मुकाबला

मारुति सुजुकी इनविक्टो का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) से होगा जो एक डीजल और पेट्रोल इंजन से लैस होती है.