आ रही 800KM की रेंज वाली सबसे सस्ती Electric Car- कीमत होगी 4 लाख से भी कम….

Xiaoma Small Electric Car : आज के समय में मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक (Electric) कारों की डिमांड अधिक है. ऐसे में एक धाकड़ कार निर्माता कंपनी FAW ने अपनी एक नई कार Xiaoma लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत भी अन्य कारों के मुकाबले आधी यानी 3.47 लाख रुपए एक्स शोरूम है. तो आइए इस कार में मिलने वाले फीचर्स और इसके माइलेज के बारे में जान लेते हैं.

पहले चीन और बाद यूरोप में..

Xiaoma small इलेक्ट्रिक कार सितंबर 2023 तक इंडियन मार्केट में आसानी से मिल जाएगी. फिलहाल कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है और बाद ग्लोबल मार्केट में पेश करने की योजना बना सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इसकी लांचिंग को लेकर भारत में कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद लगाए जा रहा है कि लगातार बढ़ते दिमाग को देखते हुए कंपनी से देश भर में लॉन्च करने का फैसला ले सकती है.

Xiaoma small Electric Car के फीचर्स

कंपनी ने इसे अट्रैक्टिव टेललैंप के साथ जोड़ा है. वहीं इसे FME प्लेटफार्म पर तैयार किया है जिसमें दो साइज A1 और A2 दिए हैं. कार में 1953 मिमी का व्हीलबेस और सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज, वहीं एक्सटेंडर के साथ यह 1200 किलोमीटर की दौड़ लगा सकती है. इसके अलावा इसे डुएल टोन कलर ऑप्शन के साथ बड़े स्क्वायर साइज के हेड लैंप से जोड़ा है. जिसकी कीमत 5.78 लाख रुपए एक्स शोरूम है. हालांकि इंडियन में आने के बाद कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.

कार की लंबाई और कलर ऑप्शन

कंपनी की यह छोटी इलेक्ट्रिक कार 800 वॉट के स्पोर्ट 20 किलो वॉट के मोटर के साथ साथ 3000 मिमी लंबाई, 1510 मिमी चौड़ाई, 1630 मिमी ऊंचाई के साथ सेफ्टी के लिहाज से साइड पर एयरबैग दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें 7 इंच का स्टाइलिश टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है. इस इलेक्ट्रिक कर को पहली बार शंघाई ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है.