लुक्स में कमाल..फीचर्स में बवाल..आ गई TVS  की नई धाकड़ Bike, जानें- कीमत और माइलेज…

TVS Rider 125: आज लोगों को कम कीमत में अधिक माइलेज देने वाली बाइक की जरूरत है. लोग ऐसी बाइक्स को खरीदना पसंद भी कर रहे है. ऐसे में कई कंपनियां हीरो, होंडा और टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) सबसे बेहतर माने जाते है. अगर आप भी एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो टीवीएस मोटर्स की सबसे धाकड़ बाइक राइडर 125 (TVS Rider 125) के न्यू जनरेशन बाइक देख सकते हैं. जो 123 किलोग्राम वजन क्षमता के साथ मार्केट में उपलब्ध है. आइए इसके कीमत और माइलेज के बारे में जानते हैं.

TVS Rider 125 Engine

कंपनी ने इस बाइक को बेहतर प्रदर्शन के लिए 124.8 सीसी के दमदार इंजन से जोड़ा है. जो 11.2 बीएचपी का पावर और 11.2एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. खासकर इस बाइक को कंपनी ने लॉन्ग रूट और कंफर्ट राइड के लिए तैयार किया है. इस बाइक को कंपनी ने 10 लीटर के फ्यूल टैंक से लैस किया है.

TVS Rider 125 Mileage

कंपनी की यह खास बाइक 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 99 kmpl है. हालांकि, इसे कुल 4 वेरिएंट के साथ 9 कलर ऑप्शन में कंपनी ने लॉन्च किया है. वहीं इसे बेहतर स्पीड देने के लिए 5 स्पीड बलवान ट्रांसमिशन जोड़ा गया है.

TVS Rider 125 Features

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कलर TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट सिस्टम दिया गया है. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके अगले महीने 20 और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसमें एलइडी हैडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स दिया गया है.

TVS Rider 125 price और मुकाबला

टीवीएस मोटर्स की टीवीएस राइडर को आप शुरुआती कीमत 97,054 रुपए एक्स शोरूम के साथ घर ले जा सकते हैं. वहीं इसके टॉप वेरियंट के लिए आपको 1,06,440 रुपए एक्स शोरूम खर्च करने होंगे. टीवीएस राइडर 125 का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद बजाज की Bajaj Pulsar NS 125 और Honda SP 125 से है.