आ गई सबसे सस्ती Electric Bike, फुल चार्ज में दौड़ेगी 171km, कीमत जान खुश हो जाएंगे!

Pure ecoDryft 350 Electric Bike : अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी पूरे EV ने अपनी एक नई EV बाइक लॉन्च की है। इसका नाम Pure ecoDryft 350 है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग ऑथराइज्ड डीलर से कर सकते हैं।

अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपको बेहद पसंद आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी कीमत भी काफी कम है और इसमें आपको सिंगल चार्ज में काफी अच्छी रेंज भी मिल जाएगी।

कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अगर Pure ecoDryft 350 को खरीदते है तो बाइक के साथ में 7000 रुपये मंथली बचा पाएंगे। ये बाइक आपको 3 अलग-अलग मॉडल्स में मिलती है। आइये जानते है कि इस बाइक की कीमत कितनी है और इसमें क्या खास फीचर्स दिए गए है?

बैटरी और ड्राइविंग रेंज

Pure ecoDryft 350 में आपको 3.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 6 MCUs और 4 hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। ये बैटरी 40 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है और इस बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है। अगर हम सिंगल चार्ज में इसकी ड्राइविंग रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक बाइक आपको 171 किमी की रेंज देगी।

मिलेंगे ये फीचर्स

Pure EV की इस बाइक में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको पार्किंग असिस्ट, रिवर्स मोड और हिल स्टार्ट असिस्ट टू डाउन हिल असिस्ट दिया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि स्टेट ऑफ चार्ज और स्टेट ऑफ हेल्थ के अनुसार बाइक में दी गई स्मार्ट AI तकनीक इसकी बैटरी को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है।

कितनी है इसकी कीमत

अगर हम Pure ecoDryft 350 की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,30,000 रुपये बताई जा रही है। इस कीमत में ये बाइक Honda Shine, Hero Splendor और Bajaj Platina जैसी कम्युटर बाइक्स और Hop Oxo जैसी इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने की तैयारी में है।