ये है Maruti का सबसे सस्ता CNG Car, 1km चलाने का खर्च सिर्फ 2 रुपये! जानें- कीमत…

Maruti Suzuki Celerio : हर कोई अब त्यौहार के मौके पर टू व्हीलर या फोर व्हीलर खरीदना चाहता है। ऐसे में फोर व्हीलर की कीमत को देखकर लोगों का मूड खराब हो रहा है। दूसरी तरफ अगर कार बढ़िया माइलेज देती है तो यह बहुत ही अच्छा रहेगा।

इससे आपको ज्यादा लागत भी नहीं आएगी। इसीलिए लोगों को पेट्रोल की तुलना में CNG कार ज्यादा पसंद आती है। वैसे पेट्रोल के मामले में CNG की कीमत कम भी रहती है, इसलिए आपके लिए Maruti Suzuki Celerio एक बढ़िया ऑप्शन रहेगी।

अगर आप कोई हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे है तो ये आपके लिए काफी अच्छा मौका है क्योंकि अक्टूबर के महीने में Maruti Suzuki अपनी Celerio पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इसमें आपको एक तो शानदार माइलेज और दूसरा 50,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है।

देखे पूरी जानकारी

आपको बता दें कि कंपनी की वेबसाइट के अनुसार बताया गया है कि Maruti Suzuki Celerio का CNG वर्जन आपको एक किलो CNG में 34.34 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज दे रही है।

वहीं वर्तमान में देश की राजधानी दिल्ली में CNG की रेट 73.59 रुपए प्रति किलो चल रही है। अगर आप इससे कैलकुलेशन करते है तो आपको Maruti Suzuki Celerio CNG मॉडल 1 किलोमीटर 2.13 रुपये खर्च करती है।

इस कार का पेट्रोल वेरिएंट (LXI MT, VXI MT, ZXI MT) एक लीटर में 25.24 किलोमीटर, 24.97 किलोमीटर (ZXI+ MT) और 26.68 किलोमीटर (VXI AGS) की माइलेज ऑफर करता है।

मिल रही है बंपर छूट

आपको Maruti की इस कार पर 59,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट में आपको कंस्यूमर ऑफर के रूप में 35,000 रुपये का, एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपये का और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

देखे कीमत और फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki Celerio के CNG मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 6,73,000 रुपये से शुरू हो रही है। इसके फीचर्स की बात करें तो इस हैचबैक कार में आपको EBD के साथ ABS, रियर डीफ्रॉगर, रियर पार्किंग असिस्ट सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, पेसेंजर एयरबैग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसी खूबियां दी गई है।