ये है Honda की स्टाइलिश स्कूटर- देती है 47Km की हाई माइलेज, कीमत बस इतनी है….

Honda : इस समय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर धूम मचा रहे हैं लेकिन फिर भी पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर की डिमांड काम नहीं हुई है। ऐसे में Honda कंपनी का 125cc इंजन वाला एक स्कूटर बिक्री और पसंद दोनों के मामले में आज भी पहले नंबर पर आता है। ये शानदार स्कूटर आपको 47 kmpl का माइलेज देता है जबकि इसकी एक्स शोरूम प्राइस 82,043 रुपये है। आइये आपको बताते है इसके फीचर्स और ये बाजार में किस-किस टू व्हीलर को टक्कर दे रहा है?

कलर और बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर

आपको बता दें कि Honda कंपनी के Activa 125 स्कूटर में आपको 124cc का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। इसका वजन केवल 110 किलो है जिसे आप आसानी से संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर आसानी से चला सकते है। इसमें आपको चार वेरिएन्ट दिए गए है जिनमें राइडर की सेफ्टी के हिसाब से ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों के ही ऑप्शन मिलते है। स्कूटर में एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर मिलते हैं।

ये है फ्यूल टैंक की क्षमता

Honda Activa 125 के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 91,233 रुपये है। इसमें आपको एयर कूल्ड सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो 8.19bhp की पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही आपको इसमें 5.3 लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल फ्यूल टैंक भी मिलता है। बाजार में यह स्कूटर Hero Destini 125, TVS Jupiter 125, Suzuki Access 125, और Yamaha Fascino 125 से मुकाबला करता है।

बॉडी-कलर काउल के साथ सिंगल-पॉड हेडलाइट

इसमें Honda ने आपको कंबाइनड ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जिससे राइडर को दोनों टायर पर फुल कंट्रोल और सेफ्टी मिलती है। इसमें आपको आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है। Honda Activa 125 में बॉडी-कलर काउल के साथ सिंगल-पॉड हेडलाइट दी गई है।

मिलते है ये फीचर्स भी

Honda के इस दमदार स्कूटर में आपको LED पॉजिशन लैंप के साथ ही LED हेडलाइट भी दी गई है। इसमें आपको ECG स्टार्टर और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया जा रहा है। इसमें आपको सेमी डिजिटल इस्ट्रुमेंट कलस्टर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको ओडोमीटर, क्लॉक, ईसीओ इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर दिया गया है।