ये है भारत की सबसे सस्ती Electric Scooter, मिलेंगी 200Km की दमदार रेंज, कीमत महज ₹40,000..

Electric Scooter : आजकल हर किसी के पास टू व्हीलर होना एक जरूरत बन चुका है, क्योंकि चाहे वह बाजार जाए या स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस उसे अपनी पर्सनल बाइक की जरूरत होती है। लेकिन आम आदमी चाहता है कि यह बाइक उसके बजट में हो और अच्छा माइलेज देती हो।

अगर आप भी ऐसा ही कोई ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आए हैं, जो हल्की होने के साथ ही ईजी टू यूज़ भी है। यह इलेक्ट्रिक बाइक है जिसके लिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है। ये इलेक्ट्रिक बाइक Evolet Pony और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben Rorr एंट्री-लेवल कीमत में है।

Evolet Pony

Evolet Pony दो वेरिएन्ट में आपको मिलती है और इसमें लीड एसिड बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने में 8 से 9 घंटे का समय लेती है। अगर इसकी रेंज की बात की जाए तो सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको 90-120 किलोमीटर की रेंज देगी। फीचर्स की बात करें तो Evolet Pony एक ICAT सर्टिफाइड ई-स्कूटर है जो कि वाटरप्रूफ BLDC मोटर से लैस होने के साथ 250 वॉट्स की पावर जनरेट करता है।

इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएन्ट में लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लेती है। ये IOT फीचर्स से लैस होने के साथ ही भारत में मौजूद सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में आता है।

पोनी ईजी 48वी/28एएच वीआरएलए (लीड एसिड) बैटरी के साथ आता है, जबकि पोनी क्लासिक 48वी/25एएच लिथियम आयन बैटरी में आती है। इसके EZ वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 39,542 रुपये से शुरू होती है जबकि classic वेरिएन्ट की क़ीमत 49,592 रुपये है। ये EV बाइक आपको सफेद, सिल्वर, लाल, काला और नीले कलर में मिल जाएगी।

Oben Rorr

आपको बता दें इस EV बाइक में आपको शानदार रेंज मिलती है। ये EV बाइक सिर्फ 3 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। जबकि इसे चार्ज करने में 2 घंटे का समय लग जाता है। अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। Oben Rorr आपको सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो Oben Rorr की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 1,02,999 रुपये है जबकि मुंबई में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है।