मार्केट में लॉन्च हुआ ये नया धाकड़ Electric Scooter, मिलेगी 104Km की दमदार रेंज….

Kinetic Zulu Electric : अब भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री तेजी से हो रही है। ऐसे में अब Kinetic ने भी अपना नया EV स्कूटर Zulu लॉन्च किया है। दमदार बैटरी और आकर्षक लुक के साथ आने वाले इस EV स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 94,900 रुपये है। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से खरीद सकते है।

कंपनी ने ये दावा भी किया है कि Kinetic Zulu पूरी तरह मेड इन इंडिया है और इसे अगले साल बिक्री के लिए पेश किया जायेगा। इसमें कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स भी दिए है जिससे ये OLA और Ather जैसी कंपनियों के EV स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देगा।

अगर हम Kinetic Zulu के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटो कट चार्जर और साइड स्टैंड सेंसर जैसी सुविधाएं दी है। अगर स्कूटर का स्टैंड नीचे होगा तो इसके बारे में इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक लाइट द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा स्कूटर में अंडरसीट स्टोरेज के लिए भी एक लाइट दी गई है।

क्या होगी साइज

कंपनी ने ये दावा भी किया है कि इसमें आपको 160mm ग्राउंड क्लियरेंस भी मिलेगा। जिस कारण आप इसे किसी भी तरह की रोड़ पर आसानी से चला सकेंगे। साइज की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई 1,830 मिमी, ऊंचाई 1,135 मिमी और चौड़ाई 715 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,360 मिमी और वजन 93 किलोग्राम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम की है।

बैटरी और रेंज

Kinetic Zulu इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.7 kWh की लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 104 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें 2.1 किलोवाट की BLCD मोटर दी गई है जिससे इसकी अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का कहना है कि, इस स्कूटर की बैटरी को सामान्य 15-एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है ये इसकी बैटरी आधे घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है।

बेहतर राइडिंग और परफॉर्मेंस के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलीस्कॉपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है। इसमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी दिए गए है, जिससे राइडर का पहियों पर अच्छा कंट्रोल रहता है। मार्केट में इसका मुकाबला OLA S1 और Ather 450S से होगा।