Kinetic E-Luna : महज 10 पैसे में चलेगी ये Electric Scooter, कीमत बस इतनी है…..

जब से Kinetic E-Luna लॉन्च हुई है तब से हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है। आपको बता दे की Kinetic E-Luna की रनिंग कॉस्ट मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर ही है तथा इसे डेली यूज के हिसाब से बनाया गया है। छोटे बिजनेस के लिए यह काफी ज्यादा उपयोगी होने वाली है।

वहीं, इस बार Kinetic E-Luna को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। साथ ही इसकी ओनरशिप कास्ट भी 2500 रुपए से कम है। वही आपको बता दे की Kinetic E-Luna की कीमत  69,990 रुपए है। आइए अब हम आपको इसके टॉप 10 फीचर्स के बारे में बताते हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि Kinetic E-Luna से अपने 81,360 रुपए कैसे बचा सकते हैं।

दमदार सस्पेंशन और बेहतर ब्रेकिंग

नई इलेक्ट्रिक Kinetic E-Luna में बेहतर ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इसमें आपको सेफ्टी लॉक भी मिलता है। नई इलैक्ट्रिक लूना में 16 इंच के बड़े व्हील दिए गए हैं। साथ ही इसमें पीछे बैठने वाले के लिए लाइट ग्रैब रेल मिलती है। बेहतरीन राइड अनुभव के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन भी प्रदान किया जा रहा है।

सामान के लिए मिलेगा ज्यादा स्पेस

इलेक्ट्रिक लूना में आपको आगे की तरफ सामान रखने के लिए काफी अच्छा स्पेस दिया है। इस पर आप 150 किलो तक का सामान रख सकते हैं। कंपनी ने इसमें मजबूती प्रदान करने के लिए स्टील चेचिस का उपयोग किया है।

सिंगल चार्ज पर देगी 110 किलोमीटर की रेंज

नई इलेक्ट्रिक लूना में कंपनी दावा कर रही है कि यह सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 2kwh की लिथियम आयन बैटरी लगी है जो फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लेती है तथा इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सेफ्टी फीचर्स

इस नई इलेक्ट्रिक Luna पर यदि कोई फीमेल साड़ी पहनकर पीछे बैठी है तो इसमें साड़ी गार्ड भी दिया है। वहीं पैरों की सेफ्टी के लिए भी इसमें बड़ा लेग गार्ड मिलता है।

 कीमत भी बेहद कम

Kinetic E-Luna की कीमत 69,990 रुपए रखी गई है। वहीं इसकी रनिंग कॉस्ट मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर है। कंपनी दावा कर रही है कि पेट्रोल टू व्हीलर की तुलना में नई लूना के उपयोग से आप हर महीने 2260 रुपए की बचत कर सकते हैं। जबकि यह बचत 1 साल में 27120 रुपए तक हो जाएगी। वहीं 3 साल में पेट्रोल टू व्हीलर की तुलना में आप E Luna के साथ अपने 81,360 रुपए बचा लेंगे।