आ गई 540KM की दमदार रेंज के साथ Kia की दमदार EV9, लुक्स देख Mahindra के छूटे पसीने, जानिए लॉन्चिंग डेट

डेस्क : भारत में इन दिनों अलग-अलग कंपनियां अपने नए नए अवतारों में कारों को मार्केट में पेश कर रही है, क्योंकि देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के चलते हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को सोच रहा है, ऐसे में भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड तेजी से बढ़ते जा रही है।

ऐसे में कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) इंडिया में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कारों को नई रेंज साथ भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी में है। आपको बता दे की किआ इंडियन इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में 14 इलेक्ट्रिक कार लान्च करने की योजना पर काम कर रही है। इस दशक के अंत तक कंपनी 4 मिलियन यानी 40 लाख वाहन हर साल बेचने का टारगेट तय कर रहा है, जिसमें 50 फीसदी वाहन ईको फ्रेंडली हो सकते हैं।

कंपनी हर साल कम से कम दो नए इलेक्ट्रिक वीकल लॉन्च करेगी। अगर किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 की बात करे तो यह Kia EV6 से साइज में बड़ी होगी और इसे 3 रो फॉर्मेट में देखे जाने की संभावना है। इसे E-GMP प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। वही इसका जीटी वर्जन 569 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसमें करीब 90kWh की बैटरी हो सकती है, जिसके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सिंगल चार्ज में 400 किमी से ज्यादा दूरी तय कर सकती है।

बता दे की Kia Ev 6 एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, जिसे हैचबैक और एसयूवी का कॉम्बो माना गया है। अमेरिकी मार्केट में पेश Ev6 की अमेरिका में कीमत 30 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच है। इस मिड रेंज इलेक्ट्रिक SUV के अलग-अलग वेरिएंट्स की बैटरी रेंज 373 किमी से 500 किमी तक की होगी। वही इसकी टॉप स्पीड(top speed) 188 kmph तक की है और इसे महज 5.1 सेकेंड में 0-96kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। यह जानकारी किसी भी कंपनी का प्रमोशन करने के उद्देश्य से नहीं बनाई गई है। ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से की गई रिसर्च के आधार पर और सभी पाठकों की डिमांड पर हम यह जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं। इन प्रोडक्ट्स को खरीदने या ना खरीदने का फैसला स्वयमे पाठकों का है।