Petrol Pump Scam : कहीं आपके साथ भी न हो जाए धोखा! तेल भराते समय इन बातों का रखें ध्यान….

Petrol Pump Scam : अगर आपके पास बाइक या कार है तो आपका पेट्रोल पंप पर रोजाना आना जाना लगा ही रहता होगा. जब आप पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं और वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पेट्रोल भरने के लिए कहते हैं तो वह सबसे पहले पेट्रोल पंप पर लगे मशीन के मीटर को 0-0 कर देते हैं.

हालांकि कुछ लोग नहीं करते हैं तो उन्हें कहने पर वह 0-0 कर देते हैं. आप जितने का पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) भरवा ते हैं उस मीटर में उतना रुपए दिख जाता है और आप संतुष्ट हो जाते हैं लेकिन खेल यहीं खत्म नहीं होता है इन कर्मचारियों का खेल आगे भी चलता रहता है आइए जानते हैं कैसे?

दरअसल हम जिस खेल पर चर्चा कर रहे हैं वह आपके वाहन में डाले जा रहे पेट्रोल डीजल की शुद्धता का है. जिसमें हेरफेर करके आपको चूना लगा दिया जाता है. पेट्रोल पंप पर लगी मशीन के मीटर में अलग-अलग सेक्शन होते हैं जहां पर यह दिखाई देता है कि आप कितने रुपए का पेट्रोल (Petrol-Diesel) अपनी वाहन में भरवा रहे हैं.

और कितनी मात्रा में पेट्रोल भरा गया है सारा डाटा दिखाई देता है. लेकिन आपको गौर करना चाहिए और उसी स्क्रीन के बगल में आपको एक डेंसिटी भी दिखाई देती है जिसे आपको गौर से देखना चाहिए जहां पर सीधे तौर पर दिखाई देता है कि आप के वाहन में भरा गया ईंधन किस क्वालिटी का है.

नजर हटी तो चूना लग गया

असल में लोग कहते हैं कि नजर हटी तो दुर्घटना घटी यह कहावत हुबहू पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे लोगों पर बैठती है क्योंकि अगर आप पेट्रोल भरवा के समय गौर से नहीं देखेंगे तो आपके साथ गड़बड़ी हो सकती है. इसके लिए आपको मीटर में फ्यूल क्वालिटी वाले सेक्शन को जरूर देखें.

क्योंकि पेट्रोल पंप पर खड़े कर्मचारी आपको मीटर देखने के लिए पहले ही बोल देते हैं और लोग मीटर देखकर संतुष्ट हो जाते हैं कि हां जितने का हमने पेट्रोल-डीजल कहा उतने का कर्मचारी ने हमारे वाहन में डाल दिया.