ये है Kawasaki की नई Electric Bike – Royal Enfield को देगी कड़ी चुनौती! जानें- क्या होगी कीमत?

Kawasaki Electric Bike : इस समय हर जगह इलेक्ट्रिक बाइक और कार का ही क्रेज देखने को मिल रहा है। अब इसी कदम पर Kawasaki कंपनी भी आगे बढ़ रही है और अपनी 2 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Royal Enfield भी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर काम शुरू कर चुकी है।

इसका अलावा आपको बता दें कि Kawasaki कंपनी ने पिछले साल ही EICMA शो के दौरान अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक को लोगों के सामने पेश किया था। लेकिन अब जानकारी मिली है कि कंपनी द्वारा जल्द ही इन दोनों बाइक्स की लॉन्चिंग कर दी जाएगी।

जानिए मीडिया रिपोर्ट्स

इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स का क्या कहना है यह भी लोगों को जानना है। इसलिए आ रही खबरों के अनुसार पता चला है कि Kawasaki कंपनी की इन दोनों बाइक्स ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी होमोलॉगेशन की प्रोसेस को पूरा कर लिया है।

इस बात से ये पता चलता है कि अब जल्द ही Kawasaki कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लोगों के लिए बाजार में पेश कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया में हुई होमोलॉगेशन की प्रक्रिया में निंजा ई-1 और जेड ई-1 का नाम सामने आया है।

कैसी होगी इनकी परफॉर्मेंस

आपको इन दोनों बाइक्स में ही पिछले मॉडल्स की तरह 400cc का इंजन दिया जायेगा और इसका बॉडीवर्क भी निंजा 400 और जेड 400 के जैसा होगा। जबकि पिछले साल प्रदर्शित की गई बाइक 15bhp की पावर जनरेट करती है। इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि निंजा ई-1 का वजन 140 किलोग्राम और जेड ई-1 का वजन 135 किलोग्राम हो सकता है।

कैसी होगी बैटरी

अब तक इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिली है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी किस प्रकार की आएगी? लेकिन पिछले अनुमानों और रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि कंपनी इन दोनों बाइक में दो रिमूवेबल बैटरी देगी।

इनमें से प्रत्येक का वजन 12 किलोग्राम होगा और इसमें संयुक्त रूप से 3kWh की बैटरी मिलेगी। ये भी दावा किया जा रहा है कि ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स बेहतरीन रेंज और टॉप स्पीड के साथ आने वाली है। इसके साथ ही लॉन्च होने पर ये बाइक्स पहली मास-मार्केट स्ट्रीट बाइक्स बन जाएगी।